हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी Worksheet With Answer For NCERT Class 8

हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी Worksheet With Answer For NCERT Class 8
Share this

"Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di" is a poignant and inspiring chapter in the Class 8 Hindi curriculum for CBSE students. This chapter beautifully illustrates the transformative power of language and how Hindi, in particular, has played a significant role in changing people's lives. The chapter, as part of Class 8 Chapter 11 Hindi, is an excellent resource for students to explore the depth and impact of the Hindi language.

For educators and parents, the Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di worksheet provides an invaluable tool to reinforce the concepts taught in this chapter. These worksheets are designed to test comprehension, enhance language skills, and encourage critical thinking among Class 8 students.

In addition to worksheets, there are also extra questions available for Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di. These questions are crafted to challenge students and deepen their understanding of the chapter. They are perfect for exam preparation and for stimulating in-depth classroom discussions.

The Class 8 Hindi Worksheet, specifically tailored for this chapter, includes a variety of exercises that cater to different aspects of language learning. From simple question-answers to more complex analytical tasks, these worksheets are a comprehensive resource for mastering the chapter.

Moreover, the CBSE Class 8 Hindi curriculum, especially Chapter 11, is designed to not only teach the language but also to instill a love and appreciation for Hindi literature. The questions and answers for Class 8 Chapter 11 Hindi aid in this process, ensuring students grasp the key messages and themes of the chapter.

In summary, "Hindi Ne Jinki Zindagi Badal Di" is more than just a chapter in a textbook; it's a lesson in the power of language and its ability to transform lives. The resources available for this chapter, including worksheets and extra questions, make it an engaging and educational experience for Class 8 students.

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 8 HINDI CHAPTER 11 DURVA

पाठ से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 78)

प्रश्न 1 मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया?

उत्तर- मारिया ने अंग्रेज होते हुए भी हिन्दी के उत्थान के बहुत ही सराहनीय काम किया था और उन्होंने कई किताबों का हिन्दी से हंगेरियन और हंगेरियन से हिन्दी में अनुवाद किया था उनके इसी सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।

प्रश्न 2 मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया?

उत्तर- मारिया बचपन से ही इंसानी जीवन के शुरुआती दौर को जानने के लिए लालायित थी। इसीलिए उन्होंने ग्रीक, लेटिन, यूनानी और संस्कृत भाषाओं का अध्ययन किया।

प्रश्न 3 मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों?

उत्तर- मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक सलवार कुरता पहनना पसंद करती हैं क्योंकि यह उन्हें ठंड से भी बचाती है।

क्षमायाचना और शिकायत प्रश्न (पृष्ठ संख्या 79)

प्रश्न 1 इस भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की?

उत्तर- इस भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना इसलिए की कि दिल्ली के व्यस्त यातायात के चलते वह समय से नहीं पहुँच सकीं।

प्रश्न 2 उसने भेटवार्ता की शुरुआत किस तरह की शिकायतों से की?

उत्तर- मारिया ने बातचीत की शुरुआत शिकायतों से करते हुए कहा कि, भारत बहुत बड़ा देश है। यहाँ की परंपरा बहुत समृद्ध है पर यहाँ के फिल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं कि उन्हें देखकर दुख होता है

प्रश्न 3 तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओं वह कौन-कौन से अवसर होते हैं। और किन-किन चीजों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?

उत्तर- छात्र अपनी योग्यता के अनुसार इस प्रश्न का उत्तर स्वयं देंगे।

झूठ और सच की बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 79)

प्रश्न 1 यहाँ के फिल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं। ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि–

a.   तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो?

b.   क्या सिनेमा में झूठ और सच की बातें दिखाना जरूरी होता है? यदि हाँ तो क्यों?

उत्तर-

a.   हम इस बात से पूर्णतया सहमत हैं क्योंकि फिल्म वाल अपने मुनाफे और जनता के मनोरंजन के लिए कहानी। को वास्तविकता से बहुत दूर ले जाते है।

b.   सिनेमा में दोनों पक्ष दिखाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी फिल्म को  मसाला नहीं मिलेगा और उनकी फिल्म कमाई नहीं कर पाएगी।

समानार्थी शब्द प्रश्न (पृष्ठ संख्या 81)

प्रश्न 1 नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे-

()

दोस्त

-

................

................

()

मा

-

................

................

()

पानी

-

................

................

()

नारी

-

................

................

उत्तर-

()

दोस्त

-

सखा

मित्र

()

मा

-

माता

अम्मा

()

पानी

-

नीर

जल

()

नारी

-

महिला

औरत

सही शब्दो को पूरा करो प्रश्न (पृष्ठ संख्या 81)

प्रश्न 1

a.   रमा ने कमरे में फूल_______ दिए। (सज़ा, सजा)

b.   माँ दही ______ भूल गई। (ज़माना, जमाना)

c.   घोड़ा ______ दौड़ता है। (तेज़, तेज)

d.   शीला ने मुझे एक ______ की बात बताई। (राज़, राज)

e.   उदित सितार बजाने के ______ में माहिर है। (फन, फ़न)

f.    कप में _____ सी चाय बची थी। (जरा, ज़रा)

उत्तर-

a.   रमा ने कमरे में फूल सजा दिए।

b.   माँ दही जमाना भूल गई।

c.   घोड़ा तेज दौड़ता है।

d.   शीला ने मुझे एक राज़ की बात बताई।

e.   उदित सितार बजाने के फन में माहिर है।

f.    कप में जरा सी चाय बची थी।

 

  • Tags :
  • हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.