दो बैलों की कथा Extra Questions Answers Including MCQ: NCERT

Premium दो बैलों की कथा Extra Questions Answers Including MCQ: NCERT
Share this

Embark on a journey with दो बैलों की कथा (Do Bailon Ki Katha), a captivating tale that forms a crucial part of Class 9 Hindi curriculum. This story isn't just a chapter, it's an exploration of life's profound lessons, beautifully woven into the Class 9 Chapter 1 Hindi syllabus.

At WitKnowLearn, we understand the importance of this chapter for students in Class 9, offering a deep dive into the intriguing world of Do Bailon Ki Katha. Whether you're grappling with Do Bailon Ki Katha MCQs, seeking answers to the extra questions, or exploring the comprehensive worksheets, this chapter promises a blend of educational enrichment and moral learning. Click here to download Do Bailon Ki Katha question answers

Our resources for Do Bailon Ki Katha Class 9 include a detailed worksheet with answers, making learning both engaging and comprehensive. The extra questions and answers, along with thought-provoking MCQs, are designed to enhance your understanding and analytical skills. If you're delving into Class 9 Hindi, the story of दो बैलों की कथा offers a perfect blend of cultural richness and educational depth, making it a must-read chapter in the Class 9 curriculum. Join us at WitKnowLearn to explore this fascinating tale and enrich your learning experience.

Do Bailon ki katha summary in Hindi


लेखक के अनुसार गधा एक सीधा और निरापद जानवर है। वह सुख-दुख, हानि-लाभ, किसी भी दशा में कभी नहीं बदलता। उसमें ऋषि-मुनियों के गुण होते हैं, फिर भी आदमी उसे बेवकूफ़ कहता है। बैल गधे के छोटे भाई हैं जो कई रीतियों से अपना असंतोष प्रकट करते हैं।

झूरी काछी के पास हीरा और मोती नाम के दो स्वस्थ और सुंदर बैल थे। वह अपने बैलों से बहुत प्रेम करता था। हीरा और मोती के बीच भी घनिष्ठ संबंध था। एक बार झूरी ने दोनों को अपने ससुराल के खेतों में काम करने के लिए भेज दिया। वहाँ उनसे खूब काम करवाया जाता था लेकिन खाने को रुखा-सूखा ही दिया जाता था। अत: दोनों रस्सी तुड़ाकर झूरी के पास भाग आए। झूरी उन्हें देखकर बहुत खुश हुआ और अब उन्हें खाने-पीने की कमी नहीं रही। दोनों बड़े खुश थे। मगर झूरी की स्त्री को उनका भागना पसंद नहीं आया। उसने उन्हें खरी-खोटी और मजूर द्वारा खाली सूखा भूसा खिलाया गया। दूसरे दिन झूरी का साला फिर उन्हें लेने आ गया। फिर उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी पर खाने को सूखा भूसा ही मिला।


कई बार काम करते समय मोती ने गाड़ी खाई में गिरानी चाही तो हीरा ने उसे समझाया। मोती बड़ा गुस्सैल था, हीरा धीरज से काम लेता था। हीरा की नाक पर जब खूब डंडे बरसाए गए तो मोती गुस्से से हल लेकर भागा, पर गले में बड़ी रस्सियाँ होने के कारण पकड़ा गया। कभी-कभी उन्हें खूब मारा-पीटा भी जाता था। इस तरह दोनों की हलत बहुत खराब थी।


वहाँ एक छोटी-सी बालिका रहती थी। उसकी माँ मर चुकी थी। उसकी सौतेली माँ उसे मारती रहती थी, इसलिए उन बैलों से उसे एक प्रकार की आत्मीयता हो गई थी। वह रोज़ दोनों को चोरी-छिपे दो रोटियाँ डाल जाती थी। इस तरह दोनों की दशा बहुत खराब थी। एक दिन उस बालिका ने उनकी रस्सियाँ खोल दी। दोनों भाग खड़े हुए। झूरी का साला और दूसरे लोग उन्हें पकड़ने दौड़े पर पकड़ न सके। भागते-भागते दोनों नई ज़गह पहुँच गए। झूरी के घर जाने का रास्ता वे भूल गए। फिर भी बहुत खुश थे।


दोनों ने खेतों में मटर खाई और आज़ादी का अनुभव करने लगे। फिर एक साँड से उनका मुकाबला हुआ। दोनों ने मिलकर उसे मार भगाया, लेकिन खेत में चरते समय मालिक आ गया। मोती को फँसा देखकर हीरा भी खुद आ फँसा। दोनों काँजीहौस में बंद कर दिए गए। वहाँ और भी जानवर बंद थे। सबकी हालत बहुत खराब थी। जब हीरा-मोती को रात को भी भोजन न मिला तो दिल में विद्रोह की ज्वाला भड़क उठी। फिर एक दिन दीवार गिराकर दोनों ने दूसरे जानवरों को भगा दिया। मोती भाग सकता था पर हीरा को बँधा देखकर वह भी न भाग सका।


काँजीहौस के मालिक को पता लगने पर उसने मोती की खूब मरम्मत की और उसे मोटी रस्सी से बाँध दिया। एक सप्ताह बाद कँजीहौस के मालिक ने जानवरों को कसाई के हाथों बेच दिया। एक दढ़ियल आदमी हीरा-मोती को ले जाने लगा। वे समझ गए कि अब उनका अंत समीप है। चलते-चलते अचानक उन्हें लगा कि वे परिचित राह पर आ गए हैं। उनका घर नज़दीक आ गया था। दोनों उन्मत्त होकर उछलने लगे और दौड़ते हुए झूरी के द्वार पर आकर खड़े हो गए। झूरी ने देखा तो खुशी से फूल उठा। अचानक दढ़ियल ने आकर बैलों की रस्सियाँ पकड़ ली। झूरी ने कहा कि वे उसके बैल हैं, पर दढ़ियल ज़ोर-ज़बरदस्ती करने लगा। तभी मोती ने सींग चलाया और दढ़ियल को दूर तक खदेड़ दिया। थोड़ी देर बाद ही दोनों खुशी से खली-भूसी-चूनी खाते दिखाई पड़े । घर की मालकिन ने भी आकर दोनों को चूम लिया।


"दो बैलों की कथा" (Do Bailon Ki Katha) is a prominent chapter in Class 9 Hindi syllabus, intriguing and educating students with its engaging narrative and profound moral lessons. This chapter, often referred to as Class 9 Hindi Chapter 1, is a staple in the curriculum, presenting a story rich in cultural and ethical values. The tale revolves around two bulls and their experiences, offering valuable life lessons to young minds.

For students of Class 9, "दो बैलों की कथा" is not just a chapter in their Hindi textbook, but a journey into the depths of traditional storytelling. The chapter, which is part of the Class 9 Hindi Course, encapsulates themes of friendship, loyalty, and the importance of relationships. It's a story that resonates with young students, making it an essential part of the Class 9 Hindi syllabus.

Moreover, the chapter is often accompanied by a variety of teaching aids like Do Bailon Ki Katha MCQs, Do Bailon Ki Katha worksheets with answers, and extra questions on Do Bailon Ki Katha. These resources are designed to enhance the understanding of the chapter and test the comprehension skills of students. The Do Bailon Ki Katha extra questions and Do Bailon Ki Katha MCQ questions are particularly useful for exam preparation, providing students with a comprehensive understanding of the chapter.

In addition to the story itself, Class 9 Hindi Chapter 1 includes various activities and assignments, like the Do Bailon Ki Katha extra questions answer and Do Bailon Ki Katha class 9 extra questions, which are instrumental in enhancing students' analytical and critical thinking skills. These exercises encourage students to delve deeper into the narrative and understand its underlying messages.

Furthermore, for students looking for a thorough understanding of the chapter, the Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ and worksheets offer an excellent way to test their knowledge and prepare for exams. These resources are designed to be student-friendly and aid in the overall learning process. The MCQs and worksheets cover various aspects of the chapter, ensuring a comprehensive grasp of the story and its themes.

In conclusion, "दो बैलों की कथा" is more than just a chapter in the Class 9 Hindi textbook. It's a blend of traditional storytelling, moral lessons, and cultural values, presented in a way that is both engaging and educational for students. With the additional resources like MCQs, extra questions, and worksheets, students are provided with ample opportunities to explore and understand the depth of the chapter, making it a vital part of their academic journey in Class 9.

  • Tags :
  • दो बैलों की कथा extra questions and answer

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.