Sawle Sapno Ki Yaad Mcq And Extra Questions - NCERT Class 9 Hindi

Sawle Sapno Ki Yaad Mcq And Extra Questions - NCERT Class 9 Hindi
Share this

Step into the poetic world of "साँवले सपनों की याद" (Sawle Sapno Ki Yaad), a mesmerizing chapter in the Class 9 Hindi syllabus, forming an integral part of Kshitiz's Chapter 4. This chapter, with its lyrical beauty and profound depth, captures the essence of dreams and memories, making it a fascinating study for Class 9 students. At WitKnowLearn, we recognize the significance of this chapter in shaping young minds, understanding its role in nurturing a love for literature and deep thought among students.

Sawle Sapno Ki Yaad, with its rich poetic verses, offers a unique opportunity for students to explore the realms of imagination and introspection. The chapter goes beyond mere textbook learning, providing a gateway to explore complex emotions and thoughts. The Sawle Sapno Ki Yaad MCQs and extra questions are thoughtfully designed to enhance students' understanding and appreciation of poetry. These resources are not just tools for academic evaluation; they are windows into the deeper meanings and nuances of the poem. Click here to download sawle sapno ki yaad questions answers

In addition to the MCQs and extra questions, the Sawle Sapno Ki Yaad worksheets with answers play a crucial role in the Class 9 Hindi curriculum. These worksheets, tailored for Class 9 students, offer a structured approach to learning, helping them grasp the poetic concepts and themes effectively. The combination of these resources ensures that students are not just reading the chapter but are engaging with it at a deeper level.

For Class 9 Hindi students, Chapter 4, "Sawle Sapno Ki Yaad," is more than just another chapter in their textbook. It's a journey into the world of poetry, an exploration of emotions and dreams that resonate deeply with young minds. The chapter's inclusion in the Class 9 syllabus underscores its importance in developing critical thinking and emotional understanding among students.

In summary, Sawle Sapno Ki Yaad in Class 9 Chapter 4 Hindi is a chapter that transcends the boundaries of traditional learning. It invites students to dive into a world where poetry meets reality, where dreams intertwine with memories. With the comprehensive learning resources available at WitKnowLearn, students can fully immerse themselves in this poetic chapter, gaining invaluable insights and a deeper appreciation for literature.

sawle sapno ki yaad summary in Hindi


साँवले सपनों की याद’ पाठ में एक व्यक्ति का चित्रा खींचा गया है। अतः यह एक व्यक्ति-चित्रा है। लेखक कहते हैं कि सुनहरे रंग के पक्षियों के पंखों पर साँवले सपनों का एक हुजूम सवार होकर मौत की खामोश वादी की तरफ चला जा रहा है। उस झुंड में सबसे आगे सालिम अली चल रहे हैं। वे सैलानियों की तरह एक अंतहीन यात्रा की ओर चल पड़े हैं। इस बार का सफर उनका आखिरी सफर है। इस बार उन्हें कोई भी वापस नहीं बुला सकता क्योंकि वे अब एक पक्षी की तरह मौत की गोद में जा बसे हैं।


सालिम अली इस बात से दुखी तथा नाराज़ थे कि लोग पक्षियों को आदमी की तरह देखते हैं। लोग पहाड़ों, झरनों तथा जंगलों को भी आदमी की नज़र से देखते हैं। यह गलत है क्योंकि कोई भी आदमी पक्षियों की मधुर आवाज़ सुनकर रोमांचित नहीं हो सकता है।


 लेखक कहते हैं कि वृंदावन में भगवान कृष्ण ने पता नहीं कब रासलीला की थी, कब ग्वाल-बालों के साथ खेल खेले थे? कब मक्खन खाया था? कब बाँसुरी बजाई थी? कब वन-विहार किया था?

किंतु आज जब हम यमुना के काले पानी को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि अभी-अभी भगवान श्रीकृष्ण बाँसुरी बजाते हुए आ जाएँगे और सारे वातावरण में संगीत का जादू छा जाएगा। वृंदावन से कृष्ण की बाँसुरी का जादू कभी खत्म ही नहीं होता।


सालिम अली ने बहुत भ्रमण किया था तथा उनकी उम्र सौ वर्ष की हो रही थी। अतः उनका शरीर दुर्बल हो गया था। मुख्यतः वे यात्रा करते-करते थक चुके थे, किंतु इस उम्र में भी उनके अंदर पक्षियों को खोजने का जुनून सवार था। दूरबीन उनकी आँखों पर या गरदन में पड़ी ही रहती थी तथा उनकी नज़र दूर-दूर तक फैले आकाश में पक्षियों को ढूँढ़ती रहती थी। उन्हें प्रकृति में एक हँसता-खेलता सुंदर-सलोना संसार दिखाई देता था।

इस सुंदर रहस्यमयी दुनिया को उन्होंने बड़े परिश्रम से बनाया था। इसके बनाने में उनकी पत्नी तहमीना का भी योगदान था। सालिम अली केरल की साइलेंट वैली को रेगिस्तान के झोंकों से बचाना चाहते थे। इसलिए वे एक बार पूर्व प्रधानमंत्राी चौधरी चरण सिंह से भी मिले थे। चौधरी चरण सिंह गाँव में जन्मे हुए थे और गाँव की मिट्टी से जुड़े हुए थे। अतः वे सालिम अली की पर्यावरण की सुरक्षा संबंधी बातें सुनकर भावुक हो गए थे। आज ये दोनों व्यक्ति नहीं हैं। अब देखते हैं कि हिमालय के घने जंगलोंए बर्फ़ से ढकी चोटियों तथा लेह – लद्दाख की बर्फीली ज़मीनों पर रहने वाले पक्षियों की चिंता कौन करता है ?

सालिम अली ने अपनी आत्मकथा का नाम रखा था ‘फाल आ.फ ए स्पैरो’। लेखक को याद है कि डी.एच. लारेंस की मृत्यु के बाद जब लोगों ने उनकी पत्नी फ्रीडा लारेंस से अपने पति के बारे में लिखने का अनुरोध् किया तो वे बोली थीं कि मेरे लिए लारेंस के बारे में लिखना असंभव-सा है, मुझसे श्यादा तो उनके बारे में छत पर बैठने वाली गौरैया जानती है।


बचपन में अन्य बच्चों के समान सालिम अली अपनी एयरगन से खेल रहे थे। खेलते समय उनकी एयरगन से एक चिड़िया घायल होकर गिर पड़ी थी। उसी दिन से सालिम अली के हृदय में पक्षियों के प्रति दया का भाव जाग उठा और वे पक्षियों की खोज तथा उनकी रक्षा के उपायों में लग गए। प्राकृतिक रहस्यों को जानने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। इसके लिए उन्होंने बड़े-से-बड़े तथा कठिन-से-कठिन कार्य किए।

  • Tags :
  • Sawle sapno ki yaad mcq and extra questions

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.