प्रेमचंद के फटे जूते : MCQ And Extra Questions And Answer For NCERT Class 9 Hindi

प्रेमचंद के फटे जूते : MCQ And Extra Questions And Answer For NCERT Class 9 Hindi
Share this

Dive into the compelling world of "प्रेमचंद के फटे जूते" (Premchand Ke Phate Jute), a poignant chapter in Class 9 Hindi, featured in Chapter 5 of the Kshitiz textbook. This chapter is not just a part of the curriculum; it's a journey into the heart of Indian literature, showcasing the brilliance of the legendary writer, Premchand. In Class 9, Hindi takes a turn towards introducing students to literary masterpieces, and Premchand Ke Phate Jute stands as a prime example of this transition. This chapter, rich in its narrative and moral depth, is a must-read for students, offering a glimpse into the socio-cultural fabric of India.

Premchand Ke Phate Jute is more than a story; it's a reflection of society, narrated with the simplicity and profundity characteristic of Premchand's writing. The chapter comes alive with various educational resources, such as the Premchand Ke Phate Jute worksheet with answers, which is intricately designed to enhance students' comprehension and analytical skills. These worksheets, along with the detailed Premchand Ke Phate Joote question answer sections, encourage students to delve deeper into the narrative and its underlying messages. Download प्रेमचंद के फटे जूते प्रश्न उत्तर pdf

Moreover, the Premchand Ke Phate Joote extra questions and answers provide an extensive understanding of the chapter. These extra questions are tailored to challenge the students' critical thinking and to foster a deeper engagement with the text. The inclusion of Premchand Ke Phate Joote important questions in the Class 9 Hindi syllabus ensures that students not only learn the story but also grasp its essence and the literary genius of Premchand.

Additionally, the use of visuals like Premchand Ke Phate Joote photos and drawings in the teaching process adds another dimension to the learning experience. These visual aids help students visualize the narrative, making the story more relatable and impactful. Students can also benefit from our Premchand Ke Phate Joote MCQ Questions questions which is provided along with the PDF Learning material.

In conclusion, Premchand Ke Phate Jute in Class 9 Chapter 5 Hindi is a chapter that transcends the conventional boundaries of textbook learning. It's an exploration of rich cultural and literary heritage, presented through the timeless works of Premchand. This chapter is a vital part of the educational journey for Class 9 students, enriching their understanding of literature and life. The chapter's inclusion in the curriculum is a testament to its importance in shaping young minds and introducing them to the treasures of Indian literature.

प्रेमचंद के फटे जूते का सारांश

परसाई जी के सामने प्रेमचंद तथा उनकी पत्नी का एक चित्र है। इसमें प्रेमचंद धोती-कुर्ता पहने हैं तथा उनके सिर पर टोपी है। वे बहुत दुबले हैं, चेहरा बैठा हुआ तथा हड्डियाँ उभरी हुई हैं। चित्र को देखने से ही पता चल रहा है कि वे निर्धनता में जी रहे हैं। वे कैनवस के जूते पहने हैं जो बिल्कुल फट चुके हैं, जिसके कारण ढंग से बँध नहीं पा रहे हैं और बाएँ पैर की उँगलियाँ दिख रही हैं। उनकी ऐसी हालत देखकर लेखक को चिंता हो रही हैं कि यदि उनकी (प्रेमचंद) फ़ोटो खिंचाते समय ऐसी हालत है तो वास्तविक जीवन में उनकी क्या हालत रही होगी। फिर उन्होंने सोचा कि प्रेमचंद कहीं दो तरह का जीवन जीने वाले व्यक्ति तो नहीं थे। किंतु उन्हें दिखावा पसंद नहीं था, अतः उनकी घर की तथा बाहर की जिंदगी एक-सी ही रही होगी। फ़ोटो में दिख रही तथा वास्तविक स्थिति में कोई अंतर नहीं रहा होगा। तभी तो निश्चितता तथा लापरवाही से फ़ोटो में बैठे हैं। वे ‘सादा जीवन उच्च विचार’ रखने में विश्वास रखते थे। अतः गरीबी से दुखी नहीं थे।


प्रेमचंद जी के चेहरे पर एक व्यंग्य भरी मुस्कान देखकर लेखक परेशान हैं। वह सोचते हैं कि प्रेमचंद ने फटे जूतों में फ़ोटो खिंचवाने से मना क्यों नहीं किया। फिर लेखक को लगा कि शायद उनकी पत्नी ने जोर दिया होगा, इसलिए उन्होंने फटे जूते में ही फ़ोटो खिंचा लिया होगा। लेखक प्रेमचंद की इस दुर्दशा पर रोना चाहते हैं किंतु उनकी आँखों के दर्द भरे व्यंग्य ने उन्हें रोने से रोक दिया।

लेखक कहते हैं कि मेरा भी तो जूता फट गया है किंतु वह ऊपर से तो ठीक है। मैं पर्दे का पूरी तरह से ध्यान रखता हूँ। मैं अपनी उँगली को बाहर नहीं निकलने देता। मैं इस तरह फटा जूता पहनकर फ़ोटो तो कभी नहीं खिंचवा सकता।


लेखक प्रेमचंद की व्यंग्य भरी मुस्कान देखकर आश्चर्यचकित हैं। वे सोच रहे हैं कि इस व्यंग्य भरी मुस्कान का आखिर क्या मतलब हो सकता है। क्या उनके साथ कोई हादसा हो गया या होरी का गोदान हो गया? या हल्कू किसान के खेत को नीलगायों ने चर लिया है या माधो ने अपनी पत्नी के कफ़न को बेचकर शराब पी ली है? या महाजन के तगादे से बचने के लिए प्रेमचंद को लंबा चक्कर काटकर घर जाना पड़ा है जिससे उनका जूता घिस गया है? लेखक को याद आता है कि ईश्वर-भक्त संत कवि कुंभनदास का जूता भी फतेहपुर सीकरी आने-जाने से घिस गया था।


अचानक लेखक को समझ आया कि प्रेमचंद का जूता लंबा चक्कर काटने से नहीं फटा होगा बल्कि वे सारे जीवन किसी कठोर वस्तु को ठोकर मारते रहे होंगे। रास्ते में पड़ने वाले टीले से बचकर निकलने के बजाए वे उसे ठोकरे मारते रहे होंगे। उन्हें समझौता करना पसंद नहीं है। जिस प्रकार होरी अपना नेम-धरम नहीं छोड़ पाए, या फिर नेम-धरम उनके लिए मुक्ति का साधन था।

लेखक मानते हैं कि प्रेमचंद की उँगली किसी घृणित वस्तु की ओर संकेत कर रही है, जिसे उन्होंने ठोकरें मार-मारकर अपने जूते फाड़ लिए हैं। वे उन लोगों पर मुस्करा रहे हैं जो अपनी उँगली को ढकने के लिए अपने तलवे घिसते रहते हैं।

  • Tags :
  • प्रेमचंद के फटे जूते

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.