Tum Kab Jaoge Atithi class 9 - MCQ And Extra Questions Answer

Premium Tum Kab Jaoge Atithi class 9 - MCQ And Extra Questions Answer
Share this

Exploring Tum Kab Jaoge Atithi in Class 9 Hindi Sparsh is an enlightening experience for students. As Chapter 3 of the Class 9 Sparsh textbook, this chapter offers a deep dive into the nuances of hospitality and cultural values. Tum Kab Jaoge Atithi is not just a story; it's a reflection of traditional Indian values, emphasizing the importance of treating guests with utmost respect and kindness.

Click here to download tum kab jaoge atithi question answer

For students studying this chapter, the Tum Kab Jaoge Atithi class 9 materials are crucial for a comprehensive understanding. These resources include various types of questions and answers, providing a thorough exploration of the chapter's themes and messages. The Tum Kab Jaoge Atithi class 9 MCQ with answer is particularly helpful for exam preparation, offering a straightforward way to test knowledge and understanding of key concepts.

Moreover, the Tum Kab Jaoge Atithi class 9 extra question answer section delves deeper into the chapter. These additional questions encourage students to think critically about the story, its characters, and the broader cultural context. This not only aids in developing a deeper understanding of the text but also enhances analytical thinking skills.

Studying Tum Kab Jaoge Atithi in Class 9 Hindi is more than just learning a chapter; it's about immersing oneself in a culture that values the art of hospitality. Through this chapter, students gain insights into the subtleties of human relationships and the importance of kindness and respect in daily interactions.

In summary, Tum Kab Jaoge Atithi in Class 9 Sparsh offers a unique learning experience. With the right resources, such as the class 9 MCQs with answers and extra questions, students can thoroughly engage with this chapter, gaining both academic knowledge and valuable life lessons. This makes studying Tum Kab Jaoge Atithi not just an educational task but a journey into the heart of cultural values.

Tum Kab Jaoge Atithi Summary

प्रस्तुत पाठ तुम कब जाओगे, अतिथि लेखक शरद जोशी जी के द्वारा लिखित है | इस पाठ में लेखक ने ऐसे व्यक्तियों की व्यंग्यात्मक ढंग से ख़बर ली है, जो अपने किसी परिचित या रिश्तेदार के घर बिना कोई पूर्व सूचना दिए चले आते हैं और फिर जाने का नाम ही नहीं लेते | भले ही उनका ज्यादा समय तक टिके रहना मेज़बान के लिए तकलीफ़ देय ही क्यूँ हो |

प्रस्तुत पाठ के अनुसार, लेखक अतिथि सत्कार से ऊबकर उसे अपने मन की भावना से संबोधित करते हुए कहते हैं कि आज तुम्हारे आगमन के चतुर्थ दिवस पर यह प्रश्न बार-बार मन में घुमड़ रहा हैतुम कब जाओगे, अतिथि ? तुम जानते हो, अगर तुम्हें हिसाब लगाना आता है कि यह चौथा दिन है, तुम्हारे सतत् आतिथ्य का चौथा भारी दिन ! पर तुम्हारे जाने की कोई सम्भावना प्रतीत नहीं होती | अब तुम लौट जाओ, अतिथि ! तुम्हारे जाने के लिए यह उच्च समय है | क्या तुम्हें तुम्हारी पृथ्वी नहीं पुकारती ?

आगे प्रस्तुत पाठ के अनुसार, लेखक कहते हैं कि अतिथि ! तुम्हें देखते ही मेरा बटुआ काँप गया था | फिर भी हमने मुस्कुराहट के साथ तुम्हारा स्वागत किया था | मेरी पत्नी ने तुम्हें सादर नमस्ते किया था | रात के भोजन को मध्यम-वर्गीय डिनर में बदल दिया था | सोचा था कि तुम दूसरे दिन किसी रेल से एक शानदार मेहमाननवाज़ी की छाप अपने हृदय में बसाकर एक अच्छे अतिथि की तरह चले जाओगे |परन्तु, ऐसा नहीं हुआ | तुम यहाँ आराम से सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे | उधर मैं तुम्हारे सामने कैलेण्डर की तारीखें बदल-बदलकर तुम्हें जाने का संकेत दे देता रहा हूँ |

आगे प्रस्तुत पाठ के अनुसार, लेखक कहते हैं कि तीसरे दिन तो तुमने कपड़े धुलवाने की फ़रमाइश कर दी | पत्नी ने सुना तो वह भी आँखें तरेरने लगी | जब चौथे दिन कपड़े धुलकर गए, तो फिर भी तुम डटे रहे | अतिथि ! तुम्हें देखकर फूट पड़ने वाली मुस्कुराहट धीरे-धीरे फीकी पड़कर अब लुप्त होने लगी है | ठहाकों के रंगीन गुब्बारे, जो कल तक इस कमरे के आकाश में उड़ते थे, अब नज़र नहीं आते | बार-बार यह प्रश्न उठ रहा हैतुम कब जाओगे, अतिथि ?

आगे प्रस्तुत पाठ के अनुसार, बातचीत के सभी विषय समाप्त हो गए हैं | दोनों खुद में मग्न होकर पढ़ रहे हैं | आपसी सौहार्द समाप्ति के कगार पर है | सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो चुकी है | अब भोजन में खिचड़ी बनने लगी है | लेखक कहते हैं कि घर को स्वीट होम कहा गया है, परन्तु तुम्हारे होने से घर का स्वीटनेस खत्म हो गया है | अब तुम चले जाओ वर्ना मुझे मजबूरनगेट आउटकहना पड़ेगा | माना कि तुम देवता हो, किंतु मैं तो आदमी हूँ | मनुष्य और देवता अधिक देर तक साथ नहीं रह सकते | तुम लौट जाओ अतिथि ! इसी में तुम्हारा देवत्व सुरक्षित रहेगा | उफ ! तुम कब जाओगे, अतिथि…?




  • Tags :
  • Tum kab jaoge atithi class 9

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.