Shukra Tare Ke Saman - MCQ And Extra Questions Answers

Premium Shukra Tare Ke Saman - MCQ And Extra Questions Answers
Share this

Exploring Shukra Tare Ke Saman in Class 9 Hindi Sparsh opens a window to a world of poetic expression and deep reflection. As Chapter 5 of Class 9 Sparsh, this chapter offers students a unique blend of poetic beauty and insightful thoughts. Shukra Tare Ke Saman is not just a poem; it's a journey through emotions and imagery, providing a rich experience in Hindi literature.

Click here to download shukra tare ke saman question answer

For students delving into this chapter, Shukra Tare Ke Saman Class 9 resources are essential for a comprehensive understanding. These resources include varied materials such as MCQs, worksheets with answers, and detailed notes, which are instrumental in grasping the essence of the poem.

The Shukra Tare Ke Saman Class 9 MCQs are particularly helpful for students to test their understanding of the poem. These multiple-choice questions cover important aspects of the chapter, ensuring that students can recall and interpret key elements of the poem. This interactive form of learning can make studying more engaging and effective.

In addition, the Shukra Tare Ke Saman Class 9 worksheet with answer provides a structured approach to learning. It allows students to work through questions methodically, enhancing their comprehension and retention of the poem's themes and stylistic features.

For a deeper exploration, the Shukra Tare Ke Saman Class 9 extra questions are invaluable. These questions challenge students to think beyond the text, encouraging them to analyze and interpret the poem's deeper meanings and its relevance in today's world.

Moreover, the Shukra Tare Ke Saman Class 9 PDF is a great resource for easy and accessible learning. It provides the complete poem along with annotations and explanations, making it a convenient tool for both in-class learning and self-study.

Studying Shukra Tare Ke Saman in Class 9 Hindi is more than just learning a chapter; it's an opportunity to immerse oneself in the beauty of Hindi poetry. With the right resources, such as MCQs, worksheets, and extra questions, students can engage with this poem in a meaningful way, gaining both academic knowledge and a deeper appreciation for literature.

At WitKnowLearn, we understand the significance of such enriching and comprehensive learning materials. Shukra Tare Ke Saman opens a gateway to the world of poetic imagination, encouraging students to explore, appreciate, and reflect upon the beauty of Hindi literature.

shukra tare ke saman class 9 summary

प्रस्तुत पाठ ‘शुक्र तारे के समान’ में लेखक ने गाँधी जी के निजी सचिव महादेव भाई देसाई की बेजोड़ प्रतिभा और व्यस्ततम दिनचर्या को उकेरा है। उन्होंने महादेव भाई की तुलना शुक्र तारे से की है जो सारे आकाश को जगमगा कर, दुनिया को मुग्ध करके अस्त हो जाता है। सन 1917 में में वे गांधीजी से मिले तब गांधीजी ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी का पद सौंप दिया। सन 1919 में जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के दिनों में गांधीजी ने गिरफ्तार होते समय महादेव जी को अपना वारिस कहा था। उन दिनों गांधीजी के सामने अंग्रेज़ों द्वारा अत्याचारों और जुल्मो की जो दल कहानियाँ सुनाने आते थे, महादेव भाई उनकी संक्ष्पित टिप्पणियाँ बनाकर उन्हें रु-बू-रु मिलवाते थे।


‘क्रॉनिकल’ के संपादक हार्नीमैन को देश निकाले की सजा मिलने पर ‘यंग इंडिया’ साप्ताहिक में लेखों की कमी पड़ने लगी चूँकि हार्नीमैन ही मुख्य रूप से लेख लिखते थे। इसीलिए ये जिमेदारी गांधीजी ने ले ली, बाद में उनका काम बढ़ने के कारण इस अखबार को सप्ताह में दो बार निकालना पड़ा। कुछ दिन बाद अखबार की जिमेवारी लेखक के हाथों में आ गयी। महादेव भाई और गांधीजी का सारा समय देश-भम्रण में बीतने लगा, परन्तु महादेव जी जहाँ भी होते समय निकालकर लेख लिखते और भेजते। महादेव भाई गांधीजी के यात्राओं और दिन प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में लिखते, साथ ही देश-विदेश के समाचारों को पढ़कर उसपर टिका-टिप्पणियाँ भी लिखते।अपने तीर्व बुद्धि के कारण देसी-विदेशी समाचार पत्र वालों के ये लाड़ले बन गए। गांधीजी के पास आने से पहले ये सरकार के अनुवाद विभाग में नौकरी करते थे। इन्होने कई साहित्यों का अनुवाद किया था।


गांधीजी के पत्रों में महादेव भाई की लिखावट होती थी। उनकी लिखावट लम्बी सी जेट की गति सी लिखी जाती थी, वे शॉर्टहैंड नही जानते थे, परन्तु उनकी लेखनी में कॉमा मात्र की भी गलती नही होती थी इसलिए गांधीजी भी अपने मिलने वालों से बातचीत को उनकी नोटबुक से मिलान करने को कहते थे। वे अपने बड़े-बड़े झोलों में ताजे समाचार पात्र और पुस्तकें रखा करते जिसे वे  रेलगाड़ी, रैलियों तथा सभाओं में पढ़ते थे या फिर ‘नवजीवन’ या ‘यंग इंडिया’ के लिए लेख लिखते रहते। वे इतने वयस्थ समय में अपने लिए कब वक्त निकालते पता नही चलता, एक घंटे में चार घंटो का काम निपटा देते। महादेव भाई गांधीजी के जीवन में इतने रच-बस-गए थे की उनके बिना महदेव भाई की अकेले कल्पना नही की जा सकती।


उन्होंने गांधीजी की पुस्तक ‘सत्य का प्रयोग’ का अंग्रेजी अनुवाद भी किया। सन 1934-35 में गांधीजी मगनवाड़ी से चलकर सेगांव चले गए परन्तु महादेव जी मगंवादी में ही रहे। वे रोज वहां से पैदल चलकर सेगांव जाते तथा शाम को काम निपटाकर वापस आते, जो की कुल 11 मिल था। इस कारण उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और वे अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए। इनके मृत्यु का दुःख गांधीजी को आजीवन रहा।

  • Tags :
  • Shukra tare ke saman

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.