Yah Danturit Muskan Class 10th - MCQ And Extra Questions Answer

Premium Yah Danturit Muskan Class 10th - MCQ And Extra Questions Answer
Share this

यह दंतुरित मुस्कान

इस कविता में कवि ने नवजात शिशु के मुस्कान के सौंदर्य के बारे में बताया है। कवि कहते हैं की शिशु की मुस्कान इतनी मनमोहक और आकर्षक होती है की किसी मृतक में भी जान डाल दे। खेलने के बाद धूल से भरा तुम्हारा शरीर देखकर ऐसा लगता है मानो कमल का फूल तालाब छोड़कर मेरी झोपड़ी में आकर खिल गए हों। तुम्हारे स्पर्श को पाकर पत्थर भी मानो पिघलकर जल हो गया हो यानी तुम्हारे जैसे शिशु की कोमल स्पर्श पाकर किसी भी पत्थर-हृदय व्यक्ति का दिल पिघल जाएगा। कवि कहते हैं की उनका मन बांस और बबूल की भांति नीरस और ठूँठ हो गया था परन्तु तुम्हारे कोमलता का स्पर्श मात्र पड़ते ही हृदय भी शेफालिका के फूलों की भांति झड़ने लगा। कवि के हृदय में वात्सल्य की धारा बह निकली और वे अपने शिशु से कहते हैं की तुमने मुझे आज से पूर्व नहीं देखा है इसलिए मुझे पहचान नही रहे। वे कहते हैं की तुम्हे थकान से उबारने के लिए मैं अपनी आँखे फेर लेता हूँ ताकि तुम भी मुझे एकटक देखने के श्रम से बच सको। कवि कहते हैं की क्या हुआ यदि तुम मुझे पहचान नही पाए। यदि आज तुम्हारी माँ न होती तो आज मैं तुम्हारी यह मुस्कान भी ना देख पाता। वे अपनी पत्नी का आभार जताते हुए की तुम्हारा मेरा क्या सम्बन्ध यह तुम इसलिए नही जानते क्योंकि मैं इधर उधर भटकता रहा, तुम्हारी ओर ध्यान ना दिया। तुम्हारी माँ ने ही सदा तुम्हें स्नेह-प्रेम दिया और देखभाल किया। पर जब भी हम दोनों की निगाहें मिलती हैं तब तुम्हारी यह मुस्कान मुझे आकर्षित कर लेती हैं।

फ़सल

इस कविता में कवि ने फसल क्या है साथ ही इसे पैदा करने में  किनका योगदान रहता है उसे स्पष्ट किया है। वे कहते हैं की इसे पैदा करने में एक नदी या दो नदी का पानी नही होता बल्कि ढेर सारी नदियों का पानी का योगदान होता है अर्थात जब सारी नदियों का पानी भाप बनकर उड़ जाता है तब सब बादल बनकर बरसते हैं जो की फसल उपजाने में सहायक होता है। वे किसानों का महत्व स्पष्ट करते हुए कहते हैं की फसल तैयार करने में असंख्य लोगों के हाथों की मेहनत होती है। कवि बताते हैं की हर मिटटी की अलग अलग विशेषता होती है, उनके रूप, गुण, रंग एक सामान नही होते। सबका योगदान फसल को तैयार करने में है।

कवि ने बताया है की फसल बहुत चीज़ों का सम्मिलित रूप है जैसे नदियों का पानी, हाथों की मेहनत, भिन्न मिट्टियों का गुण तथा सूर्य की किरणों का प्रभाव तथा मंद हवाओं का स्पर्श। इन सब के मिलने से ही हमारी फसल तैयार होती है।


Kshitij Class 10, a vital part of the CBSE Hindi curriculum, enriches students with the beauty and depth of Hindi literature. In Kshitij Part 2, each chapter brings a new flavor of literary excellence, and Chapter 5 is no exception. This chapter introduces students to the poem 'Yah Danturit Muskan', a thought-provoking piece that leaves a profound impact on young minds.

'Yah Danturit Muskan', which translates to 'This Jagged Smile', is a captivating poem that delves into complex emotions and societal observations. It's a poem that encourages Class 10 students to think critically about the world around them. The poem is not just a literary piece but a mirror reflecting various aspects of society and human emotions. The depth and subtlety of this poem make it an integral part of the Hindi curriculum for Class 10.

The Yah Danturit Muskan Class 10 MCQ and Yah Danturit Muskan Class 10 Extra Questions sections are invaluable resources for students. These segments provide a comprehensive understanding of the poem, covering key themes, literary devices, and critical analyses. They are particularly useful for exam preparation, enabling students to test their knowledge and understanding of the poem.

Teachers emphasize the importance of the यह दंतुरित मुस्कान और फसल and Yah Danturit Muskan segments in classroom discussions. This poem's analysis helps in developing students' analytical skills and deepens their appreciation for Hindi literature. The Yeh Danturit Muskan Class 10 Question Answer, Yeh Danturit Muskan Class 10 Explanation, and the Yeh Danturit Muskan Class 10 Vyakhya (explanation) sections are particularly helpful for a thorough understanding of the poem.

Moreover, the Class 10 Hindi Chapter Yeh Danturit Muskan Question Answer segment is a crucial tool for students preparing for their board exams. This section helps students grasp the essence of the poem, ensuring they are well-equipped to answer any related questions in their exams. Additionally, the Yeh Danturit Muskan Class 10 Summary provides a concise overview of the poem, making it easier for students to remember the key points and themes.

In conclusion, Chapter 5 of Kshitij Class 10 is an enriching part of the syllabus, offering students a chance to explore complex themes through the poem Yah Danturit Muskan. This chapter not only enhances their understanding of Hindi literature but also prepares them for their exams with a variety of study materials and practice questions. Whether through detailed explanations, summaries, or question-answer sessions, this chapter provides a comprehensive learning experience, making it an essential part of the Class 10 Hindi curriculum.

  • Tags :
  • यह दंतुरित मुस्कान

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.