नाटक में नाटक NCERT Solutions for class 8 Hindi chapter 5 durva

Premium नाटक में नाटक NCERT Solutions for class 8 Hindi chapter 5 durva
Share this

Unlock a deeper understanding of "Natak Mein Natak", the fifth chapter of Class 8 Hindi with our comprehensive solutions. Explore the intricacies of the play within a play, a fascinating concept that adds layers of complexity and depth to the story. Our study guide breaks down the nuances, helping students appreciate the clever narrative and linguistic techniques used. Perfect your comprehension skills, enrich your vocabulary, and enhance your critical thinking capabilities.

अध्याय-5: नाटक में नाटक

NCERT SOLUTIONS

पाठ से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 34)

प्रश्न 1 बच्चों ने मंच की व्यवस्था किस प्रकार की?

उत्तर- बच्चों ने मिल-जुलकर फालतू पड़े एक छोटे से सार्वजनिक मैदान में दूब व फूल-पौधे लगाए और वहीं एक मंच भी बना लिया।

प्रश्न 2 पर्दे की आड़ में खड़े अन्य साथी मन-ही-मन राकेश की तुरत बुद्धि की प्रशंसा क्यों कर रहे थे?

उत्तर- जब नाटक बिगड़ने लगा तब राकेश ने बात सँभाल ली। इसीलिए पर्दे की आड़ में खड़े अन्य साथी मन ही मन राकेश की तुरत बुद्धि की प्रशंसा कर रहे थे। दर्शक सब शांत थे, भौचक्के थे। वे सोच रहे थे यह क्या हो गया! वे तो समझ रहे थे कि नाटक बिगड़ गया, राकेश ने कहा कि यह तो नाटक में ही नाटक था। उसकी रिहर्सल ही नाटक था। मानो इस नाटक में नाटक की तैयारी की कठिनाइयों और कमजोरियों को ही दिखाया गया था।

प्रश्न 3 नाटक के लिए रिहर्सल की जरूरत क्यों होती है?

उत्तर- कोई भी नाटक बिना तैयारी के पूरा नहीं हो सकता उसके लिए पूरी तैसारी करनी पड़ती है दर्शकों का सामना करना पड़ता है ऐसे में कलाकार घबरा भी जाते हैं उनकी इसी घबराहट और झिझक को दूर करने के लिए रिहर्सल की जरूरत पड़ती है।

नाटक की बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 34)

प्रश्न 1 जब नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार भी नए हों, मंच पर आकर डर जाते हों, घबरा जाते हों और कुछ-कुछ बुधू भी हों, तब तो अधूरी तैयारी से खेलना ही नहीं चाहिए।

ऊपर के वाक्य में नाटक से जुड़े कई शब्द आए हैं। जैस-अभिनय, कलाकार और मंच आदि। तुम पूरी कहानी को पढ़कर ऐसे ही और शब्दों की सूची बनाओ। तुम इस सूची की तालिका इस प्रकार बना सकते हो। व्यक्तियों या वस्तुओं के नाम, काम, कलाकार, मंच अभिनय।

उत्तर-

व्यक्तियों या वस्तुओं के नाम

काम

कलाकार मंच

अभिनय

चित्रकार, ब्रश, पेंट

चित्रकारी

संगीत, वायलिन

स्वर

राकेश

डायरेक्टर

मोहल्ले वाले

दर्शक

सोचो ऐसा क्यों? प्रश्न (पृष्ठ संख्या 35)

प्रश्न 1 नीचे दिए गए वाक्य को पढ़ो

नीचे लिखे वाक्य पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो।

"राकेश को गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी।"

तुम्हारे विचार से राकेश को गुस्सा और रोना क्यों आ रहा होगा?

a.   "राकेश मंच पर पहुँच गया। सब चुप हो। गए, सकपका गए।

b.   "दर्शक सब शांत थे, भौंचक्के थे।"

c.   मैंने कहा था न कि रिहर्सल में भी यह मानकर चलो कि दर्शक सामने ही बैठे हैं।

d.   राकेश ने ऐसा क्यों कहा होगा?

उत्तर-  

a.   राकेश ने नाटक के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन कलाकारों के ठीक से अभिनय न करने से उसे गुस्सा। आ रहा था और रोना इसलिए आ रहा था क्योंकि उसकी अभी तक की सारी मेहनत बेकार होती दिख रही थी।

b.   राकेश नाटक का निर्देशक था और उसको मंच पर नहीं आना था लेकिन कलाकारों के खराब अभिनय के कारण उसे मंच पर आना पड़ा जिसे देखकर सभी कलाकार चुप हो गए।

c.   सब दर्शक राकेश को मंच पर देखकर भौंचक्के रह गए थे।

d.   राकेश ने कलाकारों के मनोबल को बढ़ाने और अंदर के डर को निकालने के लिए ऐसा कहा होगा।

शब्दों का फेर प्रश्न (पृष्ठ संख्या 35)

प्रश्न 1 "जब संगीत की स्वर लहरी गूंजती है तो पशु-पक्षी तक मुग्ध हो जाते हैं, शायर साहब! आप क्या समझते हैं। संगीत को?" इस संवाद को पढ़ो और बताओ कि।

a.   कहानी में इसके बदले किसने, क्यों और क्या बोला? तुम उसको लिखकर बताओ।

b.   कहानी में शायर के बदले गाजर कहने से क्या हुआ? तुम भी अगर किसी शब्द के बदले किसी अन्य शब्द का प्रयोग कर दो तो क्या होगा?

उत्तर-

a.   जब संगीत की स्वर-लहरी गूंजती है तो पशु-पक्षी तक मुँह की खा जाते हैं, गाजर साहब! आप क्या समझते हैं हमें?

b.   कहानी में शायर के बदले गाजर कहने से शायर साहब को क्रोध आ गया हम भी किसी शब्द के बदले यदि कोई अन्य शब्द बोल दे तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा।

तुम्हारा शीर्षक प्रश्न (पृष्ठ संख्या 36)

प्रश्न 1 तुम्हारा शीर्षक इस कहानी का शीर्षक 'नाटक में नाटक' है। कहानी में जो नाटक है तुम उसका शीर्षक बताओ।

उत्तर- रिहर्सल का नाटक।

वाक्यों की बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 36)

प्रश्न 1 नीचे दिए गए वाक्यों के अंत में उचित विराम चिह्न लगाओ-

a.   शायर साहब बोले उधर जाकर सुन ले न।

b.   सभी लोग हँसने लगे।

c.   तुम नाटक में कौन-सा पार्ट कर रहे हो।

d.   मोहन बोला अरे क्या हुआ तुम तो अपना संवाद भूल गए।

उत्तर-

a.   शायर साहब बोले, उधर जाकर सुन ले न।

b.   सभी लोग हँसने लगे।

c.   तुम नाटक में कौन-सा पार्ट कर रहे हो।

मोहन बोला, "अर! क्या हुआ, तुम तो अपना संवाद भूल 

Get ready to dive into an exciting world of Hindi literature! We're going to take a look at "Natak Mein Natak", which is Chapter 5 of Class 8 Hindi. It's a super cool story where there's actually a play happening inside another play, which is something that really grabs your interest.

We won't stop at just this one story though. We'll take a tour through all kinds of plays (sabhi ke natak, sabhi natak, Nara ka natak, and Man ka natak). Our easy-to-follow solutions for Class 8 Hindi will make sure you understand and enjoy all these plays (acche acche natak and acche natak).

We also have Teaching Learning Material (TLM) for Class 1 to 5 Hindi and Class 6 to 8 Hindi. You'll find everything from fun Hindi stories (Hindi kahani) to plays for little ones (chhote bacchon ke natak). These are great for getting the kids excited about learning Hindi.

For Class 8, we have more than just plays. You'll find a big collection of Hindi stories that will help you get a strong grip on the language and its beautiful literature. To get you all set for your exams, we also have GK questions for Class 8 with answers in Hindi and multiple-choice questions (MCQs) for Chapter 5.

Whether you're looking for a play (main natak or hi natak) or want to read a play in Hindi (Natak Hindi, Natak in Hindi), we've got it all. You can even download plays in a PDF format (Hindi Natak PDF).

Beyond just the Class 8 Hindi textbook, we have solutions for all your Hindi needs. We'll make sure you're all set for your CBSE Class 8 Hindi Chapter 5 exam and beyond. With us, you'll not only understand the concept of "natak mein natak", but you'll also get to know a lot more about Hindi literature and language. So, let's get started on this fun-filled Hindi adventure!


  • Tags :
  • नाटक में नाटक

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.