NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 11: हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी

Premium NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 11: हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी
Share this

The solutions to Chapter 11 of the CBSE Class 8 Hindi Durva are essential learning tools that enhance students' exam performance by helping them achieve higher grades. These solutions, crafted by experts and skilled Hindi educators, are a comprehensive guide for Class 8 Hindi Durva's Chapter 11. The fact that these questions are structured by CBSE increases their likelihood of being included in CBSE test papers. Obtain the CBSE Class 8 Hindi Durva Chapter 11 Solutions for precise and extensive chapter answers. These solutions are readily available and can be downloaded at no cost. The Chapter 11 Hindi Class 8 Durva Solutions will guide students in understanding the chapter's concepts. These tools will assist in thoroughly reviewing the chapter and improving your exam score.

Vedantu ensures that every NCERT Solution simplifies and makes the learning process more engaging. Subjects such as Science, Maths, English, and Hindi become less challenging when you have NCERT Solutions for Class 8 at your disposal. Alongside this, you can also download the NCERT Solutions for Class 8 Maths to aid you in revising the entire syllabus, thus maximizing your exam score.

NCERT SOLUTIONS

पाठ से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 78)

प्रश्न 1 मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया?

उत्तर- मारिया ने अंग्रेज होते हुए भी हिन्दी के उत्थान के बहुत ही सराहनीय काम किया था और उन्होंने कई किताबों का हिन्दी से हंगेरियन और हंगेरियन से हिन्दी में अनुवाद किया था उनके इसी सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।

प्रश्न 2 मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया?

उत्तर- मारिया बचपन से ही इंसानी जीवन के शुरुआती दौर को जानने के लिए लालायित थी। इसीलिए उन्होंने ग्रीक, लेटिन, यूनानी और संस्कृत भाषाओं का अध्ययन किया।

प्रश्न 3 मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों?

उत्तर- मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक सलवार कुरता पहनना पसंद करती हैं क्योंकि यह उन्हें ठंड से भी बचाती है।

क्षमायाचना और शिकायत प्रश्न (पृष्ठ संख्या 79)

प्रश्न 1 इस भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की?

उत्तर- इस भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना इसलिए की कि दिल्ली के व्यस्त यातायात के चलते वह समय से नहीं पहुँच सकीं।

प्रश्न 2 उसने भेटवार्ता की शुरुआत किस तरह की शिकायतों से की?

उत्तर- मारिया ने बातचीत की शुरुआत शिकायतों से करते हुए कहा कि, भारत बहुत बड़ा देश है। यहाँ की परंपरा बहुत समृद्ध है पर यहाँ के फिल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं कि उन्हें देखकर दुख होता है

प्रश्न 3 तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओं वह कौन-कौन से अवसर होते हैं। और किन-किन चीजों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?

उत्तर- छात्र अपनी योग्यता के अनुसार इस प्रश्न का उत्तर स्वयं देंगे।

झूठ और सच की बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 79)

प्रश्न 1 यहाँ के फिल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं। ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि–

a.   तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो?

b.   क्या सिनेमा में झूठ और सच की बातें दिखाना जरूरी होता है? यदि हाँ तो क्यों?

उत्तर-

a.   हम इस बात से पूर्णतया सहमत हैं क्योंकि फिल्म वाल अपने मुनाफे और जनता के मनोरंजन के लिए कहानी। को वास्तविकता से बहुत दूर ले जाते है।

b.   सिनेमा में दोनों पक्ष दिखाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी फिल्म को  मसाला नहीं मिलेगा और उनकी फिल्म कमाई नहीं कर पाएगी।

समानार्थी शब्द प्रश्न (पृष्ठ संख्या 81)

प्रश्न 1 नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे-

()

दोस्त

-

................

................

()

मा

-

................

................

()

पानी

-

................

................

()

नारी

-

................

................

उत्तर-

()

दोस्त

-

सखा

मित्र

()

मा

-

माता

अम्मा

()

पानी

-

नीर

जल

()

नारी

-

महिला

औरत

सही शब्दो को पूरा करो प्रश्न (पृष्ठ संख्या 81)

प्रश्न 1

a.   रमा ने कमरे में फूल_______ दिए। (सज़ा, सजा)

b.   माँ दही ______ भूल गई। (ज़माना, जमाना)

c.   घोड़ा ______ दौड़ता है। (तेज़, तेज)

d.   शीला ने मुझे एक ______ की बात बताई। (राज़, राज)

e.   उदित सितार बजाने के ______ में माहिर है। (फन, फ़न)

f.    कप में _____ सी चाय बची थी। (जरा, ज़रा)

उत्तर-

a.   रमा ने कमरे में फूल सजा दिए।

b.   माँ दही जमाना भूल गई।

c.   घोड़ा तेज दौड़ता है।

d.   शीला ने मुझे एक राज़ की बात बताई।

e.   उदित सितार बजाने के फन में माहिर है।

f.    कप में जरा सी चाय बची थी।

 If you're a student seeking resources for your studies, exploring Class 8 Hindi Lesson 11 Question Answer can prove to be immensely helpful. KSEEB Solutions for Class 8 Hindi Chapter 11 offer comprehensive and reliable assistance to help you understand the nuances of the chapter. Not only text solutions, but Class 8 Hindi Ch 11 MCQs also provide excellent practice for better retention of concepts. Delving into different subjects, Class 8 History Chapter 11 Questions and Answers are also an essential tool for a thorough understanding of historical events. Simultaneously, Class 8 History Chapter 11 MCQs can help gauge your grasp on the subject matter.

Understanding the Hindi language can be further simplified with clear meanings of specific terms like 'Neh,' 'Durva,' and 'Zin'. Hindi, as a language, can be transformational, as expressed in the phrase 'हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी', which translates to 'Hindi changed their lives'. This sentiment is explored in depth in Class 8 'हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी', a lesson that reflects on the transformative power of language. Durva Class 8 Chapter 11, a significant part of the CBSE Class 8 Hindi syllabus, also provides valuable insights.

Moreover, Hindi Class 8 Solution and CBSE Class 8 Hindi Solution provide comprehensive guides for students to excel in their studies. So whether you're studying Hindi or another subject like History, tools like KSEEB Solutions, CBSE Solutions, and understanding of terms like 'Durva' can significantly enhance your learning journey.

  • Tags :
  • Hindi ne jiski zindagi badal di

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.