NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 17: वह सुबह कभी तो आएगी

Premium NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 17: वह सुबह कभी तो आएगी
Share this

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17 - Woh Subah Kabhi To Aayegi

We offer step-by-step NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 17 'वह सुबह कभी तो आएगी निबंध' here. These solutions are highly favoured among Class 8 students because they assist in promptly completing homework and exam preparation. All questions and answers from Class 8 Hindi Chapter 17 of the NCERT Book are available here for your convenience. Experience the ease of an ad-free learning environment with Meritnation’s NCERT Solutions. All of these Class 8 Hindi NCERT Solutions are meticulously crafted by experts, ensuring complete accuracy.

Hindi can pose a significant challenge for those unfamiliar with the language, often acting as a barrier to achieving good grades. Many students struggle with Class 8 Hindi Chapter 17 Durva due to difficulty in comprehending the language and its concepts. To mitigate these difficulties, we recommend the NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 17. This resource has been instrumental in assisting students in their exam preparations, providing the necessary understanding and guidance to excel in this subject.

अध्याय-17: वह सुबह कभी तो आएगी

NCERT SOLUTIONS

पाठ से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 113)

प्रश्न 1 सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था?

उत्तर- सलमा बहुत छोटी थी जब भेपाल में गैस रिसाव का कांड हुआथा जिसके कारण वह बचपन में ही बीमार हो गई। उसकी अम्मी उसे बताती हैं कि वे मुझे जकड़कर जहाँगीराबाद भागी थी। उसकी याददाश्त में उसने अपना पहला कदम बीमारी में ही बढ़ाया था। और अब भी वह उससे बच नहीं पाई है।

प्रश्न 2 सलमा अपनी अम्माँ से क्या कहती थी जिससे उसकी अम्माँ उसे मार देती थी?

उत्तर- सलमा की माँ की मानसिक हालत काफी बिगड़ गई थी। वह दरवाजे पर बैठकर अब्बू का इंतजार करती रहती थीं। वे कहती अब्बू घर आने वाले हैं, उनके लिए चाय बना लें। वे उनके पैरों की आहट सुनतीं और चिल्लाकर कहतीं कि वे घर आ गए हैं। हम उनसे कहते कि अब्बू मर चुके हैं पर वह हमसे कहतीं कि ऐसी बातें नहीं कहते, और अगर हम फिर ऐसा कहते तो वह हमें मार देतीं थीं।

प्रश्न 3 सलमा ने ऐसा क्यों कहा कि मैं तो अब जीना चाहती हूँ?

उत्तर- आयुर्वेद की दवाएँ लेने से सलमा को काफी आराम है। उसके पाँव के छाले सूख रहे हैं, पसलियों का दर्द चला गया है, चेहरे की सूजन, सिर दर्द, बदन दर्द और गले से खून बहना बंद हो गया है। अब उसे पहली बार ऐसा लगने लगा है कि मैं ठीक हो सकती है। वह यह जानती है कि अभी उसे बहुत दूर जाना है। वह अब इतनी खुश रहती है कि अब वह जीना चाहती है।

देखभाल प्रश्न (पृष्ठ संख्या 113)

प्रश्न 1 कौन किसकी देखभाल करना चाहता/ चाहती है?

उत्तर- सलमा और उसकी जुड़वाँ बहन अपनी माँ की देख भाल करना चाहती हैं।

प्रश्न 2 वह बड़ा/ बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/ चाहती है?

उत्तर- सलमा बड़ी होकर अपनी माँ को हर सुख देना चहती है इसलिए वह अपनी माँ की देखभाल करना चाहती है।

प्रश्न 3 क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/ सकती है?

उत्तर- वह बीमार है इसलिए देखभाल नहीं कर सकती है।

प्रश्न 4 अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/ करेगी तो क्या हो सकता है?

उत्तर- अगर वे छोटे होने पर भी देखभाल करेंगे तो ठीक ने देखभाल नहीं कर पाएंगे।।

The phrase "Woh Subah Kabhi To Aayegi" is a notable part of Hindi literature, capturing the essence of hope and anticipation. In Hindi, 'Subah' refers to 'morning' while 'Aayegi' means 'will come', together translating to 'That morning will come someday'. This phrase is not only a lesson, but also a proverbial expression in the Hindi language, inspiring students to await better times with patience.

The phrase is also the title of a popular poem and now forms part of the NCERT Hindi syllabus, specifically 'वह सुबह कभी तो आएगी' for Class 8 students, included in Chapter 17 - Woh Subah Kabhi To Aayegi. This chapter uses the metaphor of the morning sun symbolizing new beginnings, hope, and a brighter future.

Understanding and appreciating this 'Subah Poem in Hindi' can offer students valuable insights into the Hindi language's poetic and cultural depth. Moreover, it provides an opportunity for learners to explore the profound metaphoric expressions in Hindi literature.

Exploring phrases like 'Woh Hindi', 'Subah in Hindi', and 'Aayegi in Hindi' can significantly boost a student's language proficiency and familiarity with Hindi idioms. By appreciating and understanding the nuances of the Hindi language and literature, students can embrace and excel in this rich and diverse language.


  • Tags :
  • Woh subah kabhi to aayegi

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.