Class 7 Hindi Chapter 3 Mai Hu Robot Question Answer

Well, hello there, my charming cerebrum champions! Get ready to charge your brain cells and set your curiosity circuits on overdrive because we're about to embark on a truly electrifying exploration with Main Hu Robot! Join me, your ever-enthusiastic guide, as we unravel the circuitry of this fascinating chapter from Class 7 Hindi Durva.

Can you hear the hum of anticipation? That's the sound of the Main hu Robot Class 7 Question Answer session sparking to life! Imagine a world where robots walk—or rather, roll—among us, sharing riddles of reason and tales of technology. As we delve into the Mai Hu Robot Question Answer, each discovery will be like flipping the switch on a light bulb above your head—one bright idea after another!

So, gear up your gadgets for a deep-dive into Main Hoon Robot Question Answer, where every query we send out into the binary abyss pings back with answers that dazzle and enlighten! And fear not, for the Class 7 Hindi Durva Chapter 3 Question Answer tour is equipped with engines of explanation that will transform each robotic concept into a user-friendly chat.

In this grand quest for the Class 7 Hindi Chapter 3 Question Answer, we shall not tread the path alone! Our noble companion—the Class 7 Main Hu Robot Question Answer—promises a faithful sidekick in your scholarly endeavors, programmed to perfection, ready to serve up knowledge on a silver platter.

And, my dear digital detectives, let's not forget the trusty Main Hu Robot Class 7 Worksheet with Answer! It's a veritable vault of learning, with every twist and turn more thrilling than cracking the code of an ancient treasure chest. But hold on to your microchips—we're not done yet! The Main Hu Robot Class 7 MCQs stand ready to challenge your mental might in a friendly bout of mind-martial arts, where only the swift and the smart shall claim victory.

With your boundless energy and our byte-sized lessons, who knows what mysteries we'll decode next? Together, we'll navigate the networks of neurons and silicon synapses, because, in the world of WitKnowLearn, robots aren't just robots—they're robotic buddies bleep-blooping us towards a future brimming with knowledge! So let's boot up and log in—to learning!

अध्याय-3: मैं हूँ रोबोट

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 7th HINDI CHAPTER 3 DURVA

पाठ संबंधी प्रश्न (पृष्ठ संख्या 15)

Main Hoon Robot Question Answer


प्रश्न 1 तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?

उत्तर- रोबोट का शरीर लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना होता है वहीं इंसान का शरीर हड्डियों तथा माँस का बना होता है।

रोबोट दिए गए आदेश के अनुसार काम करता है वहीं मनुष्य अपनी इच्छानुसार काम करता है।

रोबोट के शरीर में तारों का जाल बिछा होता है जिनमें विद्युत की धारा बहती है वहीं मनुष्य के शरीर में शिराओं और धमनियों का जाल बिछा होता है जिसमें खून की धारा बहती है।

रोबोट किसी भी वातावरण में काम कर सकता है जो की मनुष्य नही कर सकता है।

रोबोट गंध का अनुभव नहीं कर सकता वहीँ मनुष्य गंध का अनुभव कर सकता है।

प्रश्न 2 अगर तुम्हें रोबोट से कुछ करवाना हो तो क्या करोगे?

उत्तर- छात्र अपनी निजी राय दें।

सही मिलान करो (पृष्ठ संख्या 15)

प्रश्न 1 सही मिलान करो

क.

तुम्हारे शरीर में

चाँद पर पहुँचा है।

ख.

मनुष्य अपने बुद्धि के बल से 

शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

ग.

रोबोट का मस्तिष्क 

लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

घ.

रोबोट का शरीर

विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

ड़.

रोबोट

कंप्यूटर है।

उत्तर-

.

तुम्हारे शरीर में

शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

.

मनुष्य अपने बुद्धि के बल से

चाँद पर पहुँचा है।

.

रोबोट का मस्तिष्क 

कंप्यूटर है।

.

रोबोट का शरीर

लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

.

रोबोट

विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

सोचो और जवाब दो (पृष्ठ संख्या 15)

प्रश्न 1 अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो कौन-कौन सा काम नहीं कर पाता?

उत्तर- अगर रोबोट की आँखें या हाथ ना होते तो वह कुछ देख नहीं पाता, मांगीं गयीं चीज़ों का ला नहीं पाता। अन्य बहुत सारे काम नहीं कर पाता जैसे सामान लाना, सफाई करना, बोझ नहीं उठा पाता आदि।

प्रश्न 2 रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता।

उत्तर- रोबोट बेहद गर्म चीज़ों को अपने हाथों से पकड़ सकता है और बिना कुछ खाए-पिये, कितने भी गर्म या ठंडे, गंदे वातावरण में में रहकर काम कर सकता है। गहरे से गहरे समुद्र में भी चीज़ों को खोज सकता है। खतरनाक और अनजान ग्रहों पर जाकर उनका अध्यन कर सकता है।

प्रश्न 3 रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है।

उत्तर- मनुष्य गंध का अनुभव सकता है जो कि रोबोट नहीं कर सकता।

मनुष्य सुख-दुःख का अनुभव कर सकता है जो की रोबोट नहीं कर सकता।

नमूने के अनुसार लिखो (पृष्ठ संख्या 16)

प्रश्न 1 नमूना- सजीव - निर्जीव

क़. सम -

ख. गर्मी -

 

ग. गन्दा -

घ. कम -

ड़. जीवन -

च. हाजिर -

उत्तर- नमूना- सजीव - निर्जीव

क़. सम - विषम

ख. गर्मी - सर्दी

ग. गन्दा - साफ

घ. कम - ज्यादा

ड़. जीवन - मरण

च. हाजिर - गैरहाजिर  

वाक्य पुरा करो (पृष्ठ संख्या 16)

प्रश्न 1 मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं______लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/ या)

उत्तर- मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/ या)

प्रश्न 2 वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है_______उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/ फिर)

उत्तर- वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है और उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है।

मेरे विचार से असली गरीब मंजरी है। वह केवल कनक से ईर्ष्या करती थी। जब कनक ने उसे डूबने से बचाया तब उसे अपने असहाय होने का पता चला जो कि सच्चे अर्थ में गरीब की निशानी है।

प्रश्न 3 पहले खाना खा लो_______पढ़ना। (लेकिन/ फिर)

उत्तर- पहले खाना खा लो फिर पढ़ना।

प्रश्न 3 तुम्हें घूमना पसंद है________खेलना? (किंतु/ या)

उत्तर- तुम्हें घूमना पसंद है या खेलना?

प्रश्न 4 मैं तैरना चाहता हूँ_______मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/ और)

उत्तर- मैं तैरना चाहता हूँ लेकिन मुझे तैरना नहीं आता।

प्रश्न 5 छाता लेकर जाओ_______भीग जाओगे। (फिर/ वरना)

उत्तर- छाता लेकर जाओ वरना भीग जाओगे।

IconDownload