बालगोबिन भगत पाठ का सारांश
बालगोबिन
भगत मंझोले कद के गोर-चिट्टे आदमी थे। उनकी उम्र साठ वर्ष से उपर थी और बाल पक गए थे।
वे लम्बी ढाढ़ी नही रखते थे और कपडे बिल्कुल कम पहनते थे। कमर में लंगोटी पहनते और सिर
पर कबीरपंथियों की सी कनफटी टोपी। सर्दियों में ऊपर से कम्बल ओढ़ लेते। वे गृहस्थ होते
हुई भी सही मायनों में साधू थे। माथे पर रामानंदी चन्दन का टीका और गले में तुलसी की
जड़ों की बेडौल माला पहने रहते। उनका एक बेटा और पतोहू थे। वे कबीर को साहब मानते थे।
किसी दूसरे की चीज़ नही छूटे और न बिना वजह झगड़ा करते। उनके पास खेती बाड़ी थी तथा साफ़-सुथरा
मकान था। खेत से जो भी उपज होती, उसे पहले सिर पर लादकर कबीरपंथी मठ ले जाते और प्रसाद
स्वरुप जो भी मिलता उसी से गुजर बसर करते।
वे कबीर के
पद का बहुत मधुर गायन करते। आषाढ़ के दिनों में जब समूचा गाँव खेतों में काम कर रहा
होता तब बालगोबिन पूरा शरीर कीचड़ में लपेटे खेत में रोपनी करते हुए अपने मधुर गानों
को गाते। भादो की अंधियारी में उनकी खँजरी बजती थी, जब सारा संसार सोया होता तब उनका
संगीत जागता था। कार्तिक मास में उनकी प्रभातियाँ शुरू हो जातीं। वे अहले सुबह नदी-स्नान
को जाते और लौटकर पोखर के ऊँचे भिंडे पर अपनी खँजरी लेकर बैठ जाते और अपना गाना शुरू
कर देते। गर्मियों में अपने घर के आँगन में आसन जमा बैठते। उनकी संगीत साधना का चरमोत्कर्ष
तब देखा गया जिस दिन उनका इकलौता बेटा मरा। बड़े शौक से उन्होंने अपने बेटे कि शादी
करवाई थी, बहू भी बड़ी सुशील थी। उन्होंने मरे हुए बेटे को आँगन में चटाई पर लिटाकर
एक सफ़ेद कपड़े से ढक रखा था तथा उसपर कुछ फूल बिखरा पड़ा था। सामने बालगोबिन ज़मीन पर
आसन जमाये गीत गाये जा रहे थे और बहू को रोने के बजाये उत्सव मनाने को कह रहे थे चूँकि
उनके अनुसार आत्मा परमात्मा पास चली गयी है, ये आनंद की बात है। उन्होंने बेटे की चिता
को आग भी बहू से दिलवाई। जैसे ही श्राद्ध की अवधि पूरी हुई, बहू के भाई को बुलाकर उसके
दूसरा विवाह करने का आदेश दिया। बहू जाना नही चाहती थी, साथ रह उनकी सेवा करना चाहती
थी परन्तु बालगोबिन के आगे उनकी एक ना चली उन्होंने दलील अगर वो नही गयी तो वे घर छोड़कर
चले जायेंगे।
बालगोबिन भगत की मृत्यु भी उनके अनुरूप ही हुई। वे हर वर्ष गंगा स्नान को जाते। गंगा तीस कोस दूर पड़ती थी फिर भी वे पैदल ही जाते। घर से खाकर निकलते तथा वापस आकर खाते थे, बाकी दिन उपवास पर। किन्तु अब उनका शरीर बूढ़ा हो चूका था। इस बार लौटे तो तबीयत ख़राब हो चुकी थी किन्तु वी नेम-व्रत छोड़ने वाले ना थे, वही पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी, लोगों ने मन किया परन्तु वे टस से मस ना हुए। एक दिन अंध्या में गाना गया परन्तु भोर में किसी ने गीत नही सुना, जाकर देखा तो पता चला बालगोबिन भगत नही रहे।
Kshitij Class 10, a core part of the CBSE Hindi curriculum, offers students a gateway to the world of Hindi literature. Kshitij Part 2, with its diverse array of literary pieces, enriches students' understanding of Hindi language and culture. Chapter 8 of this book introduces students to the engaging story 'Balgobin Bhagat'.
'Balgobin Bhagat' is a story that captivates the readers with its narrative and imparts significant life lessons. It is particularly relevant for Class 10 students as it not only entertains but also educates them about various aspects of human nature and societal values. The story is an essential part of the Hindi syllabus, providing insights into different perspectives and deepening students' literary appreciation.
An important aspect of studying 'Balgobin Bhagat' in Class 10 is exploring the variety of study materials available. The Balgobin Bhagat Question Answer and Balgobin Bhagat Class 10th Question Answer sections are particularly beneficial. These segments delve into the nuances of the story, covering key themes and characters, and are crucial for exam preparation.
For a comprehensive understanding of the story, the बालगोबिन भगत पाठ का सारांश (Balgobin Bhagat Summary) is an invaluable resource. A summary helps students grasp the main events and themes in a concise manner, making it easier for quick revisions and better retention.
The Balgobin Bhagat PDF can be a handy tool for students, providing easy access to the story and related study materials. Additionally, the Balgobin Bhagat Class 10 Extra Questions and Balgobin Bhagat Extra Questions Answer sections offer additional practice, helping students to further enhance their understanding and analytical skills.
Moreover, the Balgobin Bhagat Worksheet is another effective learning resource. It often includes a variety of exercises that encourage students to explore the story in depth, analyze its components, and engage in critical thinking.
In conclusion, Chapter 8 of Kshitij Class 10, featuring 'Balgobin Bhagat', is a significant part of the Hindi syllabus. This story not only enhances students' understanding of Hindi literature but also equips them with critical thinking and analytical skills. With a range of study materials like question-answer sections, summaries, PDFs, extra questions, and worksheets, this chapter thoroughly prepares students for their board examinations and deepens their appreciation of Hindi literature.