Ek Kahani Yeh Bhi extra question answers - CBSE Kshitij

Premium Ek Kahani Yeh Bhi extra question answers - CBSE Kshitij
Share this

प्रस्तुत पाठ में लेखिका ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों को उभारा है। लेखिका का जन्म मध्य प्रदेश के भानपुरा गाँव हुआ था परन्तु उनकी यादें अजमेर के ब्रह्मापुरी मोहल्ले के एक-दो मंजिला मकान में पिता के बिगड़ी हुई मनःस्थिति से शुरू हुई। आरम्भ में लेखिका के पिता इंदौर में रहते थे, वहाँ संपन्न तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। काँग्रेस से जुड़े होने के साथ वे समाज सेवा से भी जुड़े थे परन्तु किसी के द्वारा धोखा दिए जाने पर वे आर्थिक मुसीबत में फँस गए और अजमेर आ गए। अपने जमाने के अलग तरह के अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोष को पूरा करने बाद भी जब उन्हें धन नही मिला तो सकरात्मकता घटती चली गयी। वे बेहद क्रोधी, जिद्दी और शक्की हो गए, जब तब वे अपना गुस्सा लेखिका के बिन पढ़ी माँ पर उतारने के साथ-साथ अपने बच्चों पर भी उतारने लगे

पांच भाई-बहनों में लेखिका सबसे छोटी थीं। काम उम्र में उनकी बड़ी बहन की शादी होने के कारण लेखिका के पास ज्यादा उनकी यादें नही थीं। लेखिका काली थीं तथा उनकी बड़ी बहन सुशीला के गोरी होने के कारण पिता हमेशा उनकी तुलना लेखिका से किया करते तथा उन्हें नीचा दिखाते। इस हीनता की भावना ने उनमें विशेष बनने की लगन उत्पन्न की परन्तु लेखकीय उपलब्धियाँ मिलने पर भी वह इससे उबार नही पाई। बड़ी बहन के विवाह तथा भाइयों के पढ़ने के लिए बाहर जाने पर पिता का ध्यान लेखिका पर केंद्रित हुआ। पिता ने उन्हें रसोई में समय ख़राब न कर देश दुनिया का हाल जानने के लिए प्रेरित किया। घर में जब कभी विभिन्न राजनितिक पार्टयों के जमावड़े होते और बहस होती तो लेखिका के पिता उन्हें उस बहस में  बैठाते जिससे उनके अंदर देशभक्ति की भावना जगी।

ek kahani yeh bhi summary in hindi

सन 1945 में सावित्री गर्ल्स कॉलेज के प्रथम वर्ष में हिंदी प्राध्यापिका शीला अग्रवाल ने लेखिका में न केवल हिंदी साहित्य के प्रति रूचि जगाई बल्कि साहित्य के सच को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित भी किया। सन 1946-1947 के दिनों में लेखिका ने घर से बाहर निकलकर देशसेवा में सक्रीय भूमिका निभायी। हड़तालों, जुलूसों व भाषणों में भाग लेने से छात्राएँ भी प्रभावित होकर कॉलेजों का बहिष्कार करने लगीं। प्रिंसिपल ने कॉलेज से निकाल जाने से पहले पिता को बुलाकर शिकायत की तो वे क्रोधित होने के बजाय लेखिका के नेतृत्व शक्ति को देखकर गद्गद हो गए। एक बार जब पिता ने अजमेर के वयस्त चौराहे पर बेटी के भाषण की बात अपने पिछड़े मित्र से सुनी जिसने उन्हें मान-मर्यादा का लिहाज करने को कहा तो उनके पिता गुस्सा हो गए परन्तु रात को जब यही बात उनके एक और अभिन्न मित्र ने लेखिका की बड़ाई करते हुए कहा जिससे लेखिका के पिता ने गौरवान्वित महसूस किया।

सन 1947 के मई महीने में कॉलेज ने लेखिका समेत दो-तीन छात्राओं का प्रवेश थर्ड ईयर में हुड़दंग की कारण निषिद्ध कर दिया परन्तु लेखिका और उनके मित्रों ने बाहर भी इतना हुड़दंग मचाया की आखिर उन्हें प्रवेश लेना ही पड़ा। यह ख़ुशी लेखिका को उतना खुश न कर पायी जितना आजादी की ख़ुशी ने दी। उन्होंने इसे शताब्दी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

In the CBSE Hindi curriculum, Kshitij Class 10 stands out as a comprehensive guide to Hindi literature, and Kshitij Part 2 is particularly notable for its diverse literary offerings. Among these, Chapter 10, featuring the story 'Ek Kahani Yeh Bhi', holds a special place.

'Ek Kahani Yeh Bhi', which translates to 'Another Story', is an engaging narrative that captures the attention of Class 10 students. This story is not just a tale; it is a window into different life experiences and perspectives, making it a valuable part of the Hindi syllabus. The story helps students understand complex themes and enhances their comprehension and analytical skills.

To delve deeper into the story, the Ek Kahani Yeh Bhi Prashn Uttar section is an essential tool for students. This segment offers a range of questions and answers that help students understand the finer points of the story, making it an important resource for exam preparation.

The Ek Kahani Yeh Bhi Class 10 Summary is another key study aid. A summary provides a concise overview of the story, allowing students to grasp the main events and themes quickly. This is particularly useful for revision purposes and for ensuring a good grasp of the narrative.

For a more comprehensive understanding, the Ek Kahani Yeh Bhi Extra Question Answers are invaluable. These additional questions encourage students to think beyond the text and explore the story’s implications and underlying messages.

Additionally, the Ek Kahani Yeh Bhi Hindi Class 10 and Ek Kahani Yeh Bhi Summary in Hindi are crucial for students who wish to understand the story in its original language. These resources help in enhancing language skills and provide a deeper appreciation of the story's literary qualities.

In conclusion, Chapter 10 of Kshitij Class 10, which includes 'Ek Kahani Yeh Bhi', is an important part of the Hindi syllabus. This story enriches students’ understanding of Hindi literature and hones their analytical skills. With various study materials like question-answer sections, summaries, and extra questions, this chapter effectively prepares students for their board examinations and deepens their appreciation of Hindi literature.

  • Tags :
  • एक कहानी यह भी

You may like these also

© 2024 Witknowlearn - All Rights Reserved.