Dive into the world of Hindi grammar with Witknowlearn, your ultimate guide for Class 6 Hindi Vyakaran! We make learning Hindi grammar not only easy but also interesting. Especially when it comes to understanding complex topics like 'Avyay' (अव्यय), we've got you covered. Avyay, an intriguing aspect of Hindi grammar, is essential for Class 6 students to grasp.
At Witknowlearn, we simplify the concept of 'Avyay' (अव्यय) - words in Hindi that remain unchanged regardless of their use in a sentence. Wondering 'Avyay kise kahate hain?' or looking for practical Avyay examples? We provide clear explanations and plenty of examples to ensure students not only learn but also enjoy the process of learning Hindi Vyakaran.
Our lessons on Avyay for Class 6 are designed to be interactive and student-friendly. With Witknowlearn, mastering these unchangeable words becomes a breeze. We ensure that every student gets to grips with Avyay and its usage in Hindi, paving the way for their academic success in Hindi grammar. Join Witknowlearn and make learning Hindi Vyakaran an enjoyable and rewarding experience!
अव्यय
अव्यय ऐसे शब्द क्यों कहते हैं जिन शब्दों में लिंग, कारक, वचन आदि के कारण
कोई भी परिवर्तन नहीं आता हो, उन्हें अव्यय अविकारी शब्द के नाम से जाना जाता है। यह
शब्द हमेशा परिवर्तित होते हैं।
परिभाषा-
जो शब्द लिंग, वचन, कारक, पुरूष और काल के कारण नहीं बदलते, वे अव्यय कहलाते
हैं|
ऐसे शब्द जिसमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार नहीं आता अव्यय कहलाते हैं।
यह सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं। इनका मूल रूप स्थिर रहता
है, वह कभी बदलता नहीं है
जैसे – इधर, किंतु, क्यों, जब, तक, इसलिए, आदि।
अव्यय के प्रकार –
1.
क्रिया विशेषण
2.
सम्बन्ध बोधक
3.
समुच्चय बोधक
4.
विस्मयादि बोधक
1.
क्रिया विशेषण –
वे शब्द जो क्रिया की विशेषता प्रकट करें, उन्हें क्रिया-विशेषण कहते हैं|
इसके चार भेद हैं
1.
कालवाचक :-
जिससे क्रिया के करने या होने के समय (काल) का ज्ञान हो, वह कालवाचक क्रिया
विशेषण कहलाता है|
जैसे – परसों मंगलवार हैं, आपको अभी
जाना चाहिए, आजकल, कभी, प्रतिदिन, रोज, सुबह, अक्सर, रात को, चार बजे, हर साल आदि।
2.
स्थान वाचक :– जिससे क्रिया के होने या करने के स्थान का बोध हो, वह स्थानवाचक क्रिया विशेषण
कहलाता है।
जैसे– यहाँ, वहाँ, इधर, उधर, नीचे,
ऊपर, बाहर, भीतर, आसपास आदि।
3.
परिमाणवाचक :– जिन शब्दों से क्रिया के परिमाण या मात्रा से सम्बन्धित विशेषता का पता चलता
है। परिमाणवाचक क्रिया विशेषण कहलाते है।
जैसे –
·
वह दूध बहुत पीता है।
·
वह थोड़ा ही चल सकी।
·
उतना खाओ जितना पचा सको।
4.
रीतिवाचक :– जिससे क्रिया के होने या करने के ढ़ग का पता चले, वे रीतिवाचक क्रिया विशेषण
कहलाते है।
जैसे –
·
शनैः शनैः जाता है।
·
सहसा बम फट गया।
·
निश्चिय पूर्वक करूँगा।
2.
सम्बन्ध बोधक –
जिस अव्यय शब्द से संज्ञा अथवा सर्वनाम का सम्बन्ध वाक्य के दूसरे शब्दों के
साथ प्रकट होता है, उसे सम्बन्ध बोधक अव्यय कहते है।
जैसे-
·
उसके सामने मत ठहरो।
· पेड़ के नीचे बैठो
से पहले, के भीतर, की ओर, की तरफ, के बिना, के अलावा, के बगैर, के बदले, की
जगह, के साथ, के संग, के विपरीत आदि।
3.
समुच्चय बोधक या योजक
–
जो अव्यय दो शब्दों अथवा दो वाक्यों को जोड़ने का कार्य करते हैं उन्हें समुच्चय
बोधक अव्यय कहते है।
जैसे– और, तथा, एवं, मगर, लेकिन,
किन्तु, परन्तु, इसलिए, इस कारण, अतः, क्योंकि, ताकि, या, अथवा, चाहे आदि।
4.
विस्मयादि बोधक –
जिन अविकारी शब्दों से हर्ष, शोक, आश्चर्य घृणा, दुख, पीड़ा आदि का भाव प्रकट
हो उन्हे विस्मयादि बोधक अव्यय कहते हैं|
जैसे – ओह!, हे!, वाह!, अरे!, अति
सुंदर!, उफ!, हाय!, धिक्कार!, सावधान!, बहत अच्छा!, तौबा-तौबा!, अति सुन्दर आदि।