Saste Ka Chakkar Class 8 Worksheet With Answers

Embark on an enlightening journey with Saste Ka Chakkar, an intriguing chapter from Class 8 Hindi Durva. This chapter not only offers engaging content but also presents a unique perspective, making it a must-read for students. If you're delving into Class 8 Chapter 8 Hindi, our resources are tailored to provide an immersive learning experience.

For students looking to deepen their understanding of Saste Ka Chakkar, we provide comprehensive worksheets specifically designed for Class 8. These worksheets are a fantastic tool for reinforcing the concepts taught in the chapter, ensuring that students grasp the finer points of the narrative and its underlying themes.

In addition to regular coursework, we offer a special section dedicated to Saste Ka Chakkar extra questions. These questions are crafted to challenge and stimulate students' thinking, pushing them to explore the chapter in greater depth. This section is perfect for those who are eager to go beyond the standard curriculum and gain a richer understanding of the material.

Teachers and parents will find our Class 8 Durva resources invaluable for guiding students through the complexities of the chapter. Our question-answer format for Class 8 Chapter 8 Hindi is designed to clarify any doubts and provide clear, concise explanations, making learning both effective and enjoyable.

Furthermore, our platform offers interactive and comprehensive learning tools for Class 8 Chapter 8 Hindi. With a focus on student engagement and understanding, these tools are perfect for mastering the content and excelling in Hindi studies. Whether you're preparing for exams, seeking homework help, or simply looking to appreciate Hindi literature more deeply, we provide all the resources you need. Join us to explore the fascinating world of Hindi literature in Class 8 and make your learning experience unforgettable!

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 8 HINDI DURVA CHAPTER 8

पाठ से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 57)

प्रश्न 1 नरेंद्र के सारे पैसे क्यों खत्म हो गए?

उत्तर- चूरन, चुस्की और आइस्क्रीम को लेने में नरेन्द्र के सारे पैसे खत्म हो गए।

प्रश्न 2 अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?

उत्तर- अजय ने नरेन्द्र को समझाते हुए कहा कि लाली पॉप बेचने वाला या तो कहीं से इसे चुराकर लाया है या ये खराब हैं तभी इतनी सस्ती बेच रहा है।

प्रश्न 3 अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों?

उत्तर- अजय के अन्य दोस्तों अजय से नरेंद्र के बारे में समझाते हुए कहा कि वह अच्छा लड़का नहीं है। वह क्लास में भी नहीं आता है और उसे बाहर का खाने की आदत भी है।

क्या होता प्रश्न (पृष्ठ संख्या 57)

प्रश्न 1 अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे न होते?

उत्तर- अगर नरेन्द्र के पास पैसे ना होते तो वह लॉली पाप वाले के पास नहीं जाता।

प्रश्न 2 अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं।

उत्तर- अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता तो न ही वह बदमाशों के झॉसे में आता और न हीं उसका अपहरण होता।

प्रश्न 3 अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?

उत्तर- अगर अजय तीसरे लडके की यह बात मान लेता तो न ही वह नरेन्द्र से मिलता और न ही बदमाश पकड़े जाते वे भाग जाते।

प्रश्न 4 अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?

उत्तर- अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो नरेन्द्र के लॉलीपाप वाले के पीछे जाने की। बात उसे पता ही न चलती और वह उसे बचा नहीं पाता।

मुहावरों की बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 58-59)

प्रश्न 1 नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाक्य पूरे करो।

आग बबूला होना, सकपकाना, दबे पाँव, शामत आना, पीठ ठोकना

a.   चोर ______ घर में घुस आया।

b.   देर से आने पर मम्मी ______ गईं।

c.   सरसराहट की आवाज सुनकर अजय _______|

d.   ऊधम मचाने पर बच्चों की ______।

e.   नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की ______।

उत्तर-  

a.   चोर दबे पाँव घर में घुस आया।

b.   देर से आने पर मम्मी देर से आग बबूला गईं।

c.   सरसराहट की आवाज सुनकर अजय सकपका गया

d.   ऊधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई।

e.   नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोंकी

IconDownload