Bus ki Sair Class 8 Worksheet with Answers

Bus ki Sair, the enchanting chapter from the CBSE and NCERT Class 8 Hindi curriculum, takes students on an unforgettable journey. As part of the Class 8 Hindi Chapter 10, this story not only enriches the language skills of young minds but also immerses them in a vivid narrative. The summary of Bus ki Yatra in Hindi for Class 8 beautifully encapsulates the essence of this adventure, making it a favorite among students.

For those who are curious about BTS and where they reside, it's interesting to note the global influence of such cultural phenomena on students' interests. However, focusing back on Bus ki Sair, this chapter is a staple in the NCERT Class 8 Hindi worksheet, offering a variety of questions and answers to test comprehension and analytical skills.

Teachers and parents looking for resources to aid their children will find the Bus ki Sair Class 8 worksheet extremely helpful. It is designed to provide a comprehensive understanding of the chapter, ensuring students grasp the core concepts effectively. The chapter is not just a part of the curriculum; it's a journey that students embark upon, enhancing their understanding of Hindi literature.

Furthermore, for students seeking to delve deeper into the chapter, a detailed Bus ki Yatra summary is available, which helps in revising and remembering key points of the story. Whether it's for preparing for exams or simply for the joy of reading, Bus ki Sair for Class 8 is a chapter that offers both educational value and entertainment. Engage with this chapter to experience the joy of learning and the excitement of a bus journey through the realms of Hindi literature.

NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 8 HINDI CHAPTER 10 DURVA

कहानी से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 72)

प्रश्न 1 शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा ? अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी?

"अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की

इच्छा भी खत्म हो गई थी।"

उत्तर- शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर नहर उसके पार ताड़ के वृक्ष, घास के मैदान, सुदूर पहाड़ियाँ और नीला आकाश दूसरी ओर एक गहरी खाई थी, जिसके परे दूर-दूर तक फैले हुए हरे-भरे खेत! दूर तक हरियाली ही हरियाली। गाय की एक बछिया अपनी दुम ऊपर उठाए सड़क के बीचों-बीच बस के ठीक सामने दौड़ रही थी। ड्राइवर जितनी जोर से भोंपू बजाता, उतना ही ज्यादा वह डर कर बेतहाशा भागने लगती। लेकिन कुछ देर बाद उसने देखा कि वह बछिया...सड़क पर मरी पड़ी थी। इस सबके बाद उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।

प्रश्न 2 वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?

उत्तर- वल्ली ने जिस बछिया का कुछ देर पहले सड़क पर कूदते हुए देखा था वह अब सड़क पर मरी पड़ी थी वह किसी गाड़ी के नीचे आ गई थी। ओह! कुछ क्षण पहले जो एक प्यारा, सुंदर जीव था, अब अचानक अपनी सुंदरता और सजीवता खो रहा था। अब वह कितना डरावना लग रहा था...फैली हुई टाँगें, पथराई हुई आँखें, खून से लथपथ अब खिड़की से बाहर झाँककर और दृश्य देखने की उसकी इच्छा नहीं रही थी। वह अपनी सीट पर जमी बैठी रही।

प्रश्न 3 वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया?

उत्तर- इसके लिए उसे छोटी-छोटी जो भी रेजगारी हाथ लगी, इकट्ठी करनी पड़ी उसे अपनी कितनी ही इच्छाओं को दबाना पड़ा...जैसे कि वह मीठी गोलियाँ नहीं खरीदेगी...खिलौने,गुब्बारे कुछ भी नहीं लेगी। कितना बड़ा संयम था यह और फिर विशेष रूप से उस दिन, जब जेब में पैसे होते हुए भी, गाँव के मेले में गोल-गोल घूमने वाले झूले पर बैठने को उसका कितना जी चाह रहा था। मगर बस में घूमने के लिए उसने अपने मन को मार लिया।

क्या होता अगर प्रश्न (पृष्ठ संख्या 62-63)

प्रश्न 1 वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती?

उत्तर- अगर वल्ली की मॉ जाग जाती और उसे घर पर न पाती तो वह बहुत ही परेशान हो जाती और उसे पूरे मोहल्ले में ढूंढती घूमती।

प्रश्न 2 वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती?

उत्तर- वल्ली अगर शहर देखने के लिए बस से उतर जाती तो नए शहर में खो जाती।

IconDownload