काल or Tense in English
काल का अर्थ हम “समय “से लेते है। अर्थात क्रिया के जिस रूप से हमें काम के
होने के समय का बोध हो उसे काल कहते है। सरल शब्दो मे ज़ब हम या कोई भी व्यक्ति कोई
भी कार्य करता है , उस कार्य से हमें उस समय का पता चलता है जिस समय मे वह काम हो रहा
है या किया जा रहा है। तो उसे हम काल कहेगे । काल से हमें कार्य के समय का ज्ञान होता
है। और कार्य के सही समय का पता चलता है कि काम अभी हो रहा है या पहले हुआ था या आने
वाले समय मे होगा।
उदहारण-
1. राधा ना गाना गया था।
इससे हमें पता चल रहा है कि गाना गया जा चूका है। काम खत्म हो चूका है। ज़ब
कार्य पूर्ण होता है तो था, थे, थी का प्रयोग होता है ।
2. मीरा कपड़े धो रही थी।
यहां मीरा कपड़े धो रही थी ।मतलब काम कर रही थी काम क़ो बीते समय मे यह बताने
कि कोशिश की जा रही है।
रहा था, रही थी शब्दो से कार्य हो रहा था का पता चलता है ।
3. मैं खाना बनाता हूँ।
यहां खाना बनाना वर्तमान समय मे होना बताया जा रहा है । खाना अभी बन रहा है।
4. श्याम पत्र लिखता होगा।
श्याम पत्र लिखता होगा यहां वर्तमान मे काम कर रहा है ।
5. हम घूमने जायेगे।
इस वाक्य से स्पष्ट होता है कि हम घूमने जायेगे, अभी गए नहीं है।
भविष्य मे होने वाले समय का पता चल रहा है।
हम उम्मीद करतें है कि आप काल के बारे में समझें होंगे
काल की परिभाषा –
क्रिया के
उस रूपांतर को ’काल’ कहते हैं, जिससे कार्य-व्यापार का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण
अवस्था का बोध हो।
काल के भेद
काल के तीन
भेद हैं –
1. वर्तमानकाल
2. भूतकाल
3. भविष्यतकाल
वर्तमानकाल काल : क्रियाओं के व्यापार की निरंतरता को ’वर्तमानकाल’ कहते हैं। इसमें क्रिया का आरंभ हो चुका होता है।
जैसे-
·
वह खाता है।
·
यहाँ ’खाने’ का कार्य-व्यापार
चल रहा है, समाप्त नहीं हुआ है।
·
वह पढ़ रहा है।
·
पक्षी आकाश में उङते है।
·
वह अभी गया है।
·
उसने खाना खा लिया है।
वर्तमान काल
के पाँच भेद हैं –
1. सामान्य वर्तमान
2. तात्कालिक वर्तमान
3. पूर्ण वर्तमान
4. संदिग्ध वर्तमान
5. संभाव्य वर्तमान।
1. सामान्य वर्तमान –
क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया का वर्तमानकाल में होना पाया जाए, ’सामान्य
वर्तमान’ कहलाता है।
जैसे –
· वह आता है ।
· वह देखता है।
· पक्षी आकाश में उङते है।
· वह अभी गया है।
· उसने खाना खा लिया है।
2. तात्कालिक वर्तमान – इससे यह पता चलता है
कि क्रिया वर्तमानकाल में हो रही है।
जैसे –
· मैं पढ़ रहा हूँ ।
· वह जा रहा है।
· हम घूमने जा रहे हैं।
· विद्या कपङे धो रही है।
· टंकी से पानी बह रहा है।
· बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं।
· बाघ हरिण का पीछा कर रहा है।
· कुछ लोग पंडाल में आ रहे है, कुछ बाहर जा रहे है।
3. पूर्ण वर्तमान – इससे वर्तमानकाल में
कार्य की पूर्ण सिद्धि का बोध होता है।
जैसे –
· वह आया है ।
· लङके ने पुस्तक पढ़ी है।
· वह चला गया है।
· उसने भोजन कर लिया है।
· मैं तो सुबह ही नहा चुका हूँ।
· घङा पानी से भर गया है।
4. संदिग्ध वर्तमान – जिससे क्रिया के होने
में संदेह प्रकट हो, पर उसकी वर्तमानता में संदेह न हो।
जैसे –
· राम खाता होगा ।
· वह पढ़ता होगा।
· वह सो रहा होगा।
· उल्लास खेलता होगा।
· छात्र कहानियाँ सुन रहे होंगे।
· पहरेदार जाग रहा होगा।
5. संभाव्य वर्तमान – इससे वर्तमानकाल में
काम के पूरा होने की संभावना रहती है।
जैसे –
· वह आया हो।
· वह लौटा हो।
· सुधाकर आता है तो काम हो जाना चाहिए।
· वह स्वस्थ होता लगता है।
· वह पढ़े तो पढ़ने देना।
· अब तो देश आगे बढ़ना ही चाहिए।
भूतकाल
परिभाषा
– जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल
की क्रिया कहते हैं।
जैसे –
· लङका आया था ।
· वह खा चुका था ।
· मैंने गाया।
· दो दिन पहले जोर की वर्षा हुई थी।
· नेता जी का प्रचार-रथ बङी भीङ के साथ जा रहा था।
भूतकाल के
छ: भेद है –
1. सामान्य भूत
2. आसन्न भूत
3. पूर्ण भूत
4. अपूर्ण भूत
5. संदिग्ध भूत
6. हेतुहेतुमद्भुत।
1. सामान्य भूत –
जिससे भूतकाल
की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो।
जैसे –
·
मोहन आया ।
·
सीता गई।
·
मोहन आया, सीता गई।
·
विनय घर गया।
·
मैंने खाना खाया।
·
वे कल यहाँ आए थे।
·
उसने पिछले वर्ष परीक्षा दी।
2. आसन्न भूत –
इससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है।
जैसे-
· मैंने आम खाया है।
· मैं चला हूँ।
· वे अभी आए हैं।
· बच्चा सो गया है।
· प्रभा बस अभी गयी है।
· वृक्ष गिर गया है।
· वह पिछले सप्ताह गाँव आया है।
· विद्यालय घण्टे भर पहले बन्द हुआ है।
· वे घर आ गए है।
· अनुराधा अभी घर गई है।
· बहुत गर्मी हो गई है।
· मैंने विचार किया है।
3. पूर्ण भूत –
क्रिया के उस रूप को पूर्ण भूत कहते हैं, जिससे क्रिया की समाप्ति के समय का
स्पष्ट बोध होता है कि क्रिया को समाप्त हुए काफी समय बीता है।
जैसे –
· उसने मुरारी को मारा था ।
· वह आया था।
· व्यास जी ने महाभाारत रचा था।
· वर्षा न होने से खेती सूख गई थी।
· पुलिस के आने से पहले ही लुटेरे भाग चुके थे।
· अब पछताए होत का, चिङियाँ चुग गई खेत।
· मैंने दो वर्ष पहले बी. ए. किया था।
· शिवशंकर ने 2009 में यह बच्चा गोद लिया।
· इस मकान में आप कब आए थे।
· अपराधी तो दुर्घटना में मर चुका था।
· ओलों से फसल नष्ट हो चुकी थी।
· सभी सहेलियाँ घरों को जा चुकी थी।
4. अपूर्ण भूत –
इससे यह ज्ञात होता है कि क्रिया भूतकाल में हो रहा थी, किंतु उसकी समाप्ति
का पता नहीं चलता।
जैसे-
· सुरेश गीत गा रहा था ।
· गीता सो रही थी।
· वह सोता था।
· चुनावी रंग निरन्तर बढ़ रहा था।
· रोम जलता था नीरो बंशी बजाता था।
· वे अँधेरे में ही आगे बढ़ रहे थे।
· अँग्रेज झाँसी को हङपने का षड्यंत्र रच रहे थे।
· सीमा पर हमारे जवान दिन-रात पहरा देते थे।
· हम बचपन में इस पार्क में खेला करते थे।
· बहुत पहले पृथ्वी पर डायनासोर रहा करते थे।
· वह प्रायः शुक्रवार को आता था।
· चिङियाँ इन्हीं झाङियों में चहकती थी।
· वह हर महीने उधार चुकाती थी।
· झरना मंदगति से बह रहा था।
· शत्रु घात लगाकर आगे बढ़ रहा था।
· बेचारी गाय सङक पर दम तोङ रही थी।
· डाकू धीरे-धीरे आगे बढ़ते आ रहे थे।
· पुजारी रोज शाम को आरती किया करता था।
· याद है, हम दोनों नदी किनारे घण्टों घूमा करते थे।
5. संदिग्ध भूत –
इसमें यह संदेश बना रहता है कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ था या नहीं।
जैसे-
· तुमने गाया होगा ।
· तू गाया होगा।
· वह चला गया होगा।
· किसान काम बंद करके घर जा चुके होंगे।
· लगता है वह ठीक समय पर पहुँच गया होगा।
· अवश्य ही मरने से पहले, उसने मुझे याद किया होगा।
· शायद सभी छात्र, तब तक जा चुके होंगे।
6. हेतुहेतुमद्भूत –
इससे यह पता चलता है कि क्रिया भूतकाल में होनेवाली थी, पर किसी कारण(reason)
न हो सकी।
जैसे –
· मैं आता ।
· तू जाता ।
· वह खाता।
· मैं घर पर होता, तो वह अवश्य रुकती।
· दिव्या प्रथम आई होती, तो उसे पुरस्कार मिलता।
· बाढ़ आ गई होती, तो सारा गाँव डूब जाता।
· यदि समय पर चिकित्सा मिल जाती है, तो अनेक घायलों की जानें बच जातीं।
· आतंकवादी सफल हो गए होते, तो सैकङों निर्दोष लोगों मारे जाते।
· सही निर्णय लिया गया होता, तो कश्मीर की समस्या उसी समय सुलझ गई होती।
भविष्यत काल
भविष्य में
होने वाली क्रिया को भविष्यत काल की क्रिया कहते हैं।
जैसे –
वह कल घर जाएगा।
भविष्यत काल
के तीन भेद है –
1. सामान्य भविष्य
2. संभाव्य भविष्य
3. हेतुहेतुमद् भविष्य।
1. सामान्य भविष्य –
इससे यह प्रकट होता है कि क्रिया सामान्यतः भविष्य में होगी।
जैसे-
· मैं पढूँगा ।
· वह जाएगा।
· वह आएगा।
· हम पढे़ंगे।
· दालें और सस्ती होंगी।
· उसका विवाह होगा।
· भवेश पढ़ेगा।
· बच्चे खेलेंगे।
· मनीषा पढ़ेगी।
· लङकियाँ नाचेंगी।
· मैं लिखूँगा।
· मैं लिखूँगी।
2. संभाव्य भविष्य –
जिससे भविष्य में किसी कार्य के होने की संभावना हो ।
जैसे –
· संभव है ।
· रमेश कल आया।
· लगता है वे आएँगे।
· सम्भव है पीयूष वहाँ मिले।
· हो सकता है भारत फिर विश्व गुरु हो जाए।
· सम्भावना है कि फसल अच्छी होगी।
· सम्भव है, वर्षा आए।
· लगता है, मजदूर न मिले।
· हो सकता है, हम तुम्हें स्टेशन पर मिलें।
· लगता है, सभी कार्यकर्ता चैराहे पर एकत्र हों।
· सम्भावना है, मैं उससे मिलने जाऊँ।
· लगता है कि तुम सच बोलो।
3. हेतुहेतुमद् भविष्य –
इसमें एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया के होने पर निर्भर करता है।
जैसे –
· वह आए तो मैं जाऊँ ।
· वह कमाए तो खाए।
"काल" is a fundamental concept in Hindi grammar, widely used in language learning and teaching, and refers to the tense of verbs. When we talk about "काल की परिभाषा" (definition of tense), it means the form of a verb that shows the time at which an action occurred. "काल" in Hindi is a pivotal aspect of grammar and it delineates the timing of the action being carried out. Understanding "काल के भेद" (types of tense) and "काल की परिभाषा और भेद" (definition and types of tense) can drastically improve your proficiency in Hindi.
There are three main types of "काल" (tense) in Hindi: वर्तमान काल (present tense), भूतकाल (past tense), and भविष्य काल (future tense). We call these 'काल के प्रकार' (types of tense). They each have further divisions, leading to many variations of "काल के कितने भेद हैं" (how many types of tense are there). In the quest to learn "काल किसे कहते हैं" (what is tense), we find examples or "काल के उदाहरण" and practice worksheets like the "kaal worksheet for class 4", becoming crucial tools.
"काल किसे कहते हैं उदाहरण सहित" (what is tense with examples) often follows the description of each type of tense. For instance, "वह आता है" is an example of the present tense, or "वर्तमान काल". "काल परिवर्तन के उदाहरण" (examples of tense changes) like these assist learners in understanding the nuances of Hindi grammar tenses.
The keyword "cal hindi" or "cal in hindi" refers to the same concept as "काल in Hindi". Both of these keywords point towards the Hindi tense system. Similarly, "kal kya hota hai" and "cal kya hota hai" are questions that beginners often ask to understand what "काल" or "cal" means in the context of Hindi grammar.
When it comes to "काल का अर्थ" (meaning of tense) or "kal ka hindi" (tense in Hindi), we're delving into the intricate world of Hindi linguistics. "काल कितने प्रकार के होते हैं" (how many types of tense are there) is a common question for those studying "काल हिंदी व्याकरण" (tense in Hindi grammar). Additionally, tools like the "class 4 kriya chart in Hindi" can help to visualize these grammar rules and "काल के कितने भेद होते हैं" (how many kinds of tense are there).
When you see "काल परिवर्तन कीजिए" (change the tense), it's likely a language learning exercise, illustrating the transformative nature of verbs in accordance with "काल" or tense. Learning about "काल के कितने भेद हैं" (how many divisions of tense are there) can give a deeper understanding of this language concept.
Learning the ins and outs of "काल" or tense is one of the foundational steps to mastering Hindi. So, when you're next faced with the question "काल किसे कहते हैं" (what is tense) or "काल कितने होते हैं" (how many tenses are there), you'll be well-equipped to answer. Your grasp on "काल की परिभाषा", "काल के भेद", "काल की परिभाषा और भेद", "काल के भेद और उदाहरण" and all things "काल in hindi" will be firm and unshakeable. As a result, your Hindi communication skills will greatly improve. So, continue to explore, ask questions, and learn about "काल".