If you're a student in Class 8 studying Hindi Durva, you may be looking for some extra help with Chapter 1 - Gudiya. This guide provides comprehensive NCERT solutions to help you understand the chapter and excel in your studies.
Summary of the Chapter.
Chapter 1 of Class 8 Hindi Durva, titled "Gudiya," tells the story of a young girl named Gudiya who lives in a small village. Gudiya is a curious and adventurous child who loves to explore her surroundings. One day, she comes across a group of boys playing with a kite and becomes fascinated with the game. Despite being told that it's not a game for girls, Gudiya persists and eventually learns how to fly a kite. The chapter explores themes of gender stereotypes and the importance of perseverance and determination.
Questions and Answers.
कविता से प्रश्न (पृष्ठ संख्या 2)
प्रश्न 1 गुड़िया को कौन, कहाँ से और क्यों लाया है?
उत्तर- कवि गुड़िया को लेकर आया था। मेले में एक बुढिया उसे बेच रही थी कवि को
वह गुड़िया अच्छी लगी और उसने वह गुड़िया मोल भाव करके उससे खरीद ली।
प्रश्न 2 कविता
में जिस गुड़िया की चर्चा है वह कैसी है?
उत्तर- कविता में चर्चित गुड़िया बहुत प्यारी है वह
अपनी आँखें खोल सकती है, पिया-पिया बोल सकती है। उसकी काली–काली ऑखें हैं वह
सितारों से जड़ी चुनरी पहने हैं वह बहुत सुन्दर लग रही है।
प्रश्न 3 कवि
ने अपनी गुड़िया के बारे में अनेक बातें बताई हैं। उनमें से कोई दो बातें लिखो।
उत्तर- कवि ने अपनी गुड़िया के बारें में यह बताया है कि यह ऑखें मूंद सकती
है, पिया-पिया बोल सकती है। इसने लाल रंग की चुनरी पहनी है यह बहुत सुन्दर है इसे
मैं अपनी अलमारी में सजाकर रखूगा।
तुम्हारी बात प्रश्न (पृष्ठ संख्या 3)
प्रश्न 1 "खेल-खिलौनों की दुनिया में तुमको परी बनाउँगा।" बचपन में
तुम भी बहुत से खिलौनों से खेले होगे। अपने किसी खिलौने के बारे में बताओ।
उत्तर- बचपन में हम भी गुड़िया से खेलते थे। उसके लिए कपड़े बनाते थे। उनके रहने के लिए छोटा-से बक्से से घर बनाते थे। घर के अंदर तरह-तरह के छोटे-छोटे सामान लाकर रखते थे। गुड्डे तथा गुड़िया को सजाते थे।कभी-कभी तो सभी बच्चे दो भागों में बँट जाते थे और उनके विवाह आदि भी करवाते थे। एक पक्ष गुड्डेवाले का होता था और दूसरा पक्ष गुड़ियावाले का। हम सब मिलकर उनका विवाह आदि करवाते थे।
प्रश्न 2 "मोल-भाव करके लाया हूँ। ठोक-बजाकर देख लिया।" अगर तुम्हें
अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो तो तुम कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखोगे?
उत्तर- अगर हमें अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो, तो हम देखेंगे कि वह अच्छा व
उपयोगी है या नहीं। कहीं से टूटा-फूटा तो नहीं है। खिलौनेवाला जितने पैसे माँग रहा
है, उस हिसाब से वह ठीक भी है। यदि नहीं तो मोल-भाव करेंगे और खिलौना कितने दिन चल
तक सकता है, यह भी देखना ज़रूरी है।
प्रश्न 3 "मेले से लाया हूँ इसको छोटी-सी प्यारी गुड़िया" यदि तुम
मेले में जाओगे तो क्या खरीदकर लाना चाहोगे और क्यों?
उत्तर- मेले में जाकर हमें जो कुछ अच्छा लगेगा और जो हमारे लिए उपयोगी होगा हम
वही खरीदेंगे।
में और हम प्रश्न (पृष्ठ संख्या 128)
प्रश्न 1 मैं मेले से लाया हूँ इसको
हम मेले से लाए हैं इसको
ऊपर हमने देखा कि यदि 'मैं' के स्थान पर 'हम' रख दें तो हमें वाक्य में कुछ और
शब्द भी बदलने पड़ जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिए गए वाक्यों को
बदलकर लिखो।
मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती हूँ।
हम आठवीं कक्षा ...............................।
उत्तर- हम आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
प्रश्न 2 मैं जब मेले में जा रहा था तब बारिश होने लगी।
.....................................।
उत्तर- जब हम मेले जा रहे थे तभी बारिश होने लगी।
प्रश्न 3 मैं तुम्हें कुछ नहीं बताउँगी।
...............................................।
उत्तर- हम तुम्हे कुछ नहीं बताएंगे।
Vocabulary and Grammar Exercises.
In addition to the NCERT solutions provided for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 - Gudiya, there are also vocabulary and grammar exercises available to help students further improve their understanding of the language. These exercises cover topics such as verb conjugation, sentence structure, and vocabulary building. By practicing these exercises, students can strengthen their Hindi skills and excel in their studies.
Additional Resources for Further Learning.
In addition to the NCERT solutions provided for Class 8 Hindi Durva Chapter 1 - Gudiya, there are many other resources available for students who want to further improve their Hindi skills. Online language learning platforms like Duolingo and Babbel offer Hindi courses that cover a wide range of topics, from basic vocabulary to advanced grammar. Additionally, there are many Hindi language podcasts and YouTube channels that can help students practice their listening and speaking skills. By taking advantage of these resources, students can become more confident and proficient in Hindi.
The 'Gudiya' poem is a sensitive composition, included in the NCERT Class 8 Hindi Chapter 1. This poem aptly articulates the psyche of children. In the Durva class 8 curriculum, this poem is prominently presented, and the help that students need to understand it is available in the NCERT solutions for Class 8 Hindi Chapter 1.
The Durva Hindi book for Class 8 PDF provides a detailed description of this poem. It explains the story of 'Gudiya,' the meaning of 'Gudiya,' and the meaning of the name 'Gudiya' in Hindi. The Hindi Durva Class 8 PDF solutions include useful tips and techniques for students to understand this poem better.
In the Hindi Durva Class 8 solutions, critical parts of the 'Gudiya' poem have been analyzed, and the NCERT Class 8 Hindi Chapter 1 solutions provide an in-depth study of the various aspects of this poem. If you want to know more about the 'Gudiya' poem, you can search for 'Gudiya poem in Hindi' for more information.