Exploring the depths of devotion with Meera Bai's verses in Class 11 is a journey of heart and spirit. Meera Bai's poetry is an essential part of the Hindi Kavya Khand, offering students a glimpse into her profound love for Lord Krishna. The chapter dedicated to Meera ke Pad in Class 11 Hindi unfolds her spiritual emotions and devotion in a way that resonates with young minds today.
WitKnowLearn is where this beautiful symphony of devotion becomes easy to understand and delightful to learn. We provide answers to the questions from Meera ke Pad for Class 11, ensuring every student can grasp the intensity of Meera Bai's dedication. Her celebrated verse, Mere To Giridhar Gopal, is not just poetry; it's a reflection of pure love and devotion, which we aim to decode for our learners.
Our resources are designed to simplify the poetic language and the heartfelt expressions of Meera Bai, making the chapter more approachable for Class 11 students. The explanations and question answers for the Hindi chapter on Meera ke Pad are crafted with attention to detail, allowing students to appreciate the literary beauty while also preparing for their examinations.
Understanding Meera Bai's devotion is key to appreciating her poetry, and we ensure that every explanation and answer provided for Class 11 Hindi Kavya Khand brings students closer to this realization. We make the learning experience enriching by breaking down complex themes into understandable insights.
At WitKnowLearn, education is not just about passing exams; it's about connecting with the wisdom of the past. Meera ke Pad in Class 11 Hindi is not just a chapter; it's a chance to dive into the ocean of bhakti literature. So come, join us on this enlightening journey, and let Meera Bai's words guide you through your educational endeavours.
अध्याय-2: मीरा के पद
सारांश
मरे तो गिरिधर गोपाल, दूसरों न कोई
जा के सिर मोर-मुकुट, मेरो पति सोई
छाँड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहैं कोई?
संतन द्विग बैठि-बेठि, लोक-लाज खोयी
असुवन जल सींचि-सींचि, प्रेम-बलि बोयी
अब त बेलि फॅलि गायी, आणद-फल होयी
दूध की मथनियाँ बड़े प्रेम से विलायी
दधि मथि घृत काढ़ि लियों, डारि दयी छोयी
भगत देखि राजी हुयी, जगत देखि रोयी
दासि मीरा लाल गिरधर तारो अब मोही
अर्थ - मीराबाई कहती
हैं कि मेरे तो गिरधर गोपाल अर्थात् कृष्ण ही सब कुछ हैं। दूसरे से मेरा कोई संबंध
नहीं है। जिसके सिर पर मोर का मुकुट है, वही मेरा पति है। उनके लिए मैंने परिवार की
मर्यादा भी छोड़ दी है। अब मेरा कोई क्या कर सकता है? अर्थात् मुझे किसी की परवाह नहीं
है। मैं संतों के पास बैठकर ज्ञान प्राप्त करती हूँ और इस प्रकार लोक-लाज भी खो दी
है। मैंने अपने आँसुओं के जल से सींच-सींचकर प्रेम की बेल बोई है। अब यह बेल फैल गई
है और इस पर आनंद रूपी फल लगने लगे हैं। वे कहती हैं कि मैंने कृष्ण के प्रेम रूप दूध
को भक्ति रूपी मथानी में बड़े प्रेम से बिलोया है। मैंने दही से सार तत्व अर्थात् घी
को निकाल लिया और छाछ रूपी सारहीन अंशों को छोड़ दिया। वे प्रभु के भक्त को देखकर बहुत
प्रसन्न होती हैं और संसार के लोगों को मोह-माया में लिप्त देखकर रोती हैं। वे स्वयं
को गिरधर की दासी बताती हैं और अपने उद्धार के लिए प्रार्थना करती हैं।
पग घुँघरू बांधि मीरां नाची,
मैं तो मेरे नारायण सूं, आपहि हो गई साची
लोग कहँ, मीरा भई बावरी, न्यात कहैं कुल-नासी
विस का प्याला राणी भेज्या, पवित मीरा हॉर्सी
मीरा के प्रभु गिरधर नागर, सहज मिले अविनासी
अर्थ - मीराबाई कहती हैं कि वह पैरों में धुंघरू बाँधकर कृष्ण के समक्ष नाचने लगी
है। इस कार्य से यह बात सच हो गई कि मैं अपने कृष्ण की हूँ। उसके इस आचरण के कारण लोग
उसे पागल कहते हैं। परिवार और बिरादरी वाले कहते हैं कि वह कुल का नाश करने वाली है।
मीरा विवाहिता है। उसका यह कार्य कुल की मान-मर्यादा के विरुद्ध है। कृष्ण के प्रति
उसके प्रेम के कारण राणा ने उसे मारने के लिए विष का प्याला भेजा। उस प्याले को मीरा
ने हँसते हुए पी लिया। मीरा कहती हैं कि उसका प्रभु गिरधर बहुत चतुर है। मुझे सहज ही
उसके दर्शन सुलभ हो गए हैं।
NCERT SOLUTIONS FOR CLASS 11 HINDI POEM 2 MEERA BAI
अभ्यास प्रश्न (पृष्ठ संख्या 138)
पद के साथ
प्रश्न.
1 मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती हैं? वह रूप कैसा है?
उत्तर- मीरा
कृष्ण की उपासना पति के रूप में करती हैं। उनका रूप मन मोहने वाला है। वे पर्वत को
धारण करने वाले हैं तथा उनके सिर पर मोर का मुकुट है। मीरा उन्हें अपना सर्वस्व मानती
हैं। वे स्वयं को उनकी दासी मानती हैं।
प्रश्न.
2 भाव व शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए –
i.
अंसुवन जल सींचि-सचि, प्रेम-बेलि
बोयी
अब त बेलि फैलि गई, आणंद-फल होयी
ii.
दूध की मथनियाँ बड़े प्रेम
से विलोयी
दधि मथि घृत काढ़ि लियो, डारि दयी छोयी
उत्तर-
i.
भाव सौंदर्य – प्रस्तुत पंक्तियों में मीरा यह स्पष्ट कर रही हैं कि कृष्ण से प्रेम करने
का मार्ग आसान नहीं है। इस प्रेम की बेल को सींचने, विकसित करने के लिए बहुत से कष्ट
उठाने पड़ते हैं। वह कहती हैं कि इस बेल को उन्होंने आँसुओं से सींचा है। अब कृष्ण-प्रेमरूपी
यह लता इतनी विकसित हो चुकी है कि इस पर आनंद के फल लग रहे हैं अर्थात् वे भक्ति-भाव
में प्रसन्न हैं। सांसारिक दुख अब उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाते।
शिल्प सौंदर्य – राजस्थानी मिश्रित व्रजभाषा
में सुंदर अभिव्यक्ति है। साँगरूपक अलंकार का प्रयोग हैं; जैसे- प्रेमबेलि, आणंद फल,
अंसुवन जल। ‘सींचि-सचि’ में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है। अनुप्रास अलंकार भी है- बेलि
बोयी गेयता है।
ii.
भाव सौंदर्य – प्रस्तुत पंक्तियों में मीराबाई ने दूध की मथनियाँ का उदाहरण देकर यह समझाने
का प्रयास किया है। कि जिस प्रकार दही को मथने से घी ऊपर आ जाता है, अलग हो जाता है,
उसी प्रकार जीवन का मंथन करने से कृष्ण-प्रेम को ही मैंने सार-तत्व के रूप में अपना
लिया है। शेष संसार छाछ की भाँति सारहीन है। इन में मीरा के मन का मंथन और जीवन जीने
की सुंदर शैली का चित्रण किया गया है। संसार के प्रति वैराग्य भाव है।
शिल्प सौंदर्य – अन्योक्ति अलंकार है।
यहाँ दही जीवन का प्रतीक है। प्रतीकात्मकता है- ‘घृत’ भक्ति का, ‘छोयी’ असार संसार
का प्रतीक है। ब्रजभाषा है। गेयता है। तत्सम शब्दावली भी है।
प्रश्न.
3 लोग मीरा को बावरी क्यों कहते हैं?
उत्तर- मीरा
कृष्ण-भक्ति में अपनी सुध-बुध खो बैठी हैं। उन्हें किसी परंपरा या मर्यादा का ध्यान
नहीं है। कृष्ण-भक्ति के लिए उन्होंने राज-परिवार छोड़ दिया, लोकनिंदा सही तथा मंदिरों
में भजन गाए, नृत्य किया। भक्ति की यह पराकाष्ठा बावलेपन को दर्शाती है इसलिए लोगों
ने उन्हें बावरी कहा।
प्रश्न.
4 विस का प्याला राणा भेज्या, पीवत मीरां हाँसी-इसमें क्या व्यंग्य छिपा है?
उत्तर- मीरा
के व्यवहार को उनके ससुरालवाले अपने कुल की मर्यादा के विरुद्ध मानते थे। अत: मीरा
को मर्यादित व्यवहार करने के लिए उन्होंने कई बार समझाया और जब वह कृष्ण-भक्ति से नहीं
हटीं तो उन्होंने मीरा को मारने का प्रयास किया। राणा (मीरा के ससुर) ने मीरा को मारने
के लिए ज़हर का प्याला भेजा जिसे मीरा हँसते-हँसते पी गई। उसे मारनेवालों की सभी योजनाएँ
धरी रह गईं। वे जिसे मारना चाहते थे, वह हँस रही थी।
प्रश्न.
5 मीरा जगत को देखकर रोती क्यों हैं?
उत्तर- मीरा
देखती हैं कि संसार के लोग मोह-माया में लिप्त हैं। उनका जीवन व्यर्थ ही जा रहा है।
सांसारिक सुख-दुख को असार मानती हैं, जबकि संसार उन्हें ही सच मानता है। यह देखकर मीरा
रोती हैं।
पद के आस-पास
प्रश्न.
1 कल्पना करें, प्रेम प्राप्ति के लिए मीरा को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
होगा।
उत्तर- प्रेम-प्राप्ति
के लिए मीरा को निम्नलिखित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा-
·
सबसे पहले उन्हें घर में विरोध
का सामना करना पड़ा। उन पर पहरे बिठाए गए होंगे तथा घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया
होगा।
·
परिवारवालों की उपेक्षा व ताने
सहने पड़े होंगे।
·
समाज में लोगों की फ़ब्तियाँ
सही होंगी।
·
मंदिरों में रहना पड़ा होगा।
·
भूख-प्यासे भी झेला होगा।
·
उन्हें मारने के लिए कई प्रयास
किए गए होंगे।
प्रश्न.
2 लोक-लाज खोने का अभिप्राय क्या है?
उत्तर- उस
समय समस्त राजस्थान में पर्दा-प्रथा थी। मुगल शासकों की अय्याशी और अत्याचारों से बचने
के लिए स्त्रियाँ घर से बाहर भी नहीं निकलती थीं। वे ऐसे समाज में मीरा कृष्ण का भजन,
सत्संग करती गली-गली घूमती थीं। इसे लोक अर्थात् समाज की लाज-मर्यादा का उल्लंघन मानकर
लोक-लाज खोना अर्थात् त्यागना कहा गया है।
प्रश्न.
3 मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है?
उत्तर- मीरा
का कहना है कि कृष्ण अनश्वर हैं। उन्हें पाने के लिए सच्चे मन से सहज भक्ति करनी पड़ती
है। इस भक्ति से प्रभु प्रसन्न होकर भक्त को मिल जाते हैं।
प्रश्न.
4 लोग कहै, मीरा भइ बावरी, न्यात कहै कुल-नासी-मीरा के बारे में लोग (समाज) और न्यात
(कुटुंब) की ऐसी धारणाएँ क्यों हैं?
उत्तर- समाज
मीरा के भक्ति भाव को समझ न सका। संसारी ने धन-दौलत, राजमहल, आभूषण, छप्पन प्रकार के
भोजन, राजसी सुख आदि को सब कुछ माना था। उन्हें छोड़कर मीरा गलियों में भटक रही हैं।
यह पागलपन ही तो है कि चित्तौड़ में राजमहल छोड़कर मंदिर में रहने लगीं, फिर वृंदावन
में भटकीं और कृष्ण की आज्ञा से द्वारिका आईं, इसे लोगों ने पागलपन माना। न्यात ने
कहा कि राजघराने का वंश चलाने के लिए मीरा ने सांसारिक धर्म को पूरा नहीं किया। इसलिए
मीरा कुल का नाश करनेवाली कहलाईं। मीरा कृष्ण के प्रेम के सामने संसार को कुछ नहीं
मानती थीं।